बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपना आपा खो दिया. दरअसल जब सीएम अपना भाषण देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष हंगामा कर रहा था. इस दौरान नीतीश आरजेडी की महिला विधायक रेखा देवी पर भड़क गए. सीएम ने आरजेडी विधायक से कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो…..
नीतीश किमर विधान सभा में राजद एमएलए राधा देवी पर तमतमाए, कह दी आपत्तिजनक बात
