back to top
खेल जगतमेडल के नुकसान के लिए देश से माफी मांगे विनेश फोगाट, भड़के...

मेडल के नुकसान के लिए देश से माफी मांगे विनेश फोगाट, भड़के ओलंपिक पदक विजेता

खेल और खिलाड़ी : ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और भारतीय जनता पार्टी के नेता योगेश्वर दत्त का कहना है कि विनेश फोगाट को भारत को मेडल का नुकसान कराने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ओलंपिक में डिसक्वालीफिकेशन को लेकर भी फोगाट पर निशाना साधा है। फोगाट कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से मैदान में हैं।

दत्त ने देश की गलत छवि बनाने के भी आरोप लगाए हैं। आज तक के एक कार्यक्र में फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा, ‘देखिए राजनीति में जाना सबकी अपनी चीजें। हम बीजेपी में आए, बबीता जी बीजेपी में आई, वह कांग्रेस में गई है। पर देश को सच पता लगना चाहिए। जो चीजें हिन्दुस्तान में पिछले एक साल में घटीं, चाहे वो ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होना हो, आंदोलन हो, नई संसद के उद्घाटन के समय हिन्दुस्तान की गलत छवि बनाना।’

उन्होंने आगे कहा कि फोगाट को देश से माफी मांगनी चाहिए, ‘पहली बात तो अगर कोई खिलाड़ी डिसक्वालीफाई होता है, तो उसे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि मुझसे गलती हुई, मैंने देश के मेडल का नुकसान किया है। इसके बाद साजिश का रूप दिया गया। प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए गए कि प्रधानमंत्री ने साजिश के तहत हमें दूर रखा है।’

ओलंपिक पदक विजेता दत्त ने आगे कहा, ‘सबको पता है कि कोई भी डिसक्वालीफाई होता है, अगर वजह एक ग्राम भी ज्यादा क्यों न हो। देश में गलत माहौल बनाया गया। ऐसी ही आंदोलन की बात है कि उसमें भी लोगों को गलत तरीके से बताकर इकट्ठा किया गया। एक देश को मेडल का नुकसान करने के बाद भी एक धारणा बनाई गई कि विनेश के साथ गलत हुआ। अगर उसकी जगह मैं होता तो पूरे देश से माफी मांगता कि मैं अपना वेट नहीं ले जाया पाया।’

उन्होंने कहा, ‘पर यहां तो स्वागत हो रहे हैं। प्रधानमंत्री को गाली दे रहे हैं। गलती पर स्वागत की प्रथा जो हिन्दुस्तान में चली हो वो गलत है।’ दत्त साल 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे।

 

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें