back to top
राष्ट्रीयअजित पवार का बेटा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेगा चुनाव

अजित पवार का बेटा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेगा चुनाव

राष्ट्रीय : महाराष्ट्र में अगले महीने के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र दौरे की योजना बनाई है और समीक्षा की भी तैयारी की है. इसलिए राजनीतिक दलों के नेता अलग-अलग दौरों और बैठकों के जरिए जनता से संवाद कर रहे हैं.

‘महागठबंधन में सब कुछ ठीक’

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी जनसम्मान यात्रा के जरिए राज्य का दौरा कर रहे हैं. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2024 विधानसभा चुनाव में अजित पवार अपने बेटे को चुनाव लड़वाने जा रहे हैं. एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अजित पवार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की. उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और हम महागठबंधन के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और उन चुनावों का सामना करेंगे. इस मौके पर उन्होंने महायुति का मुख्यमंत्री चेहरा कौन है, महायुति सरकार आने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर भी टिप्पणी की.

बेटे के चुनाव लड़ने पर क्या बोले अजित पवार?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार के बेटे जय पवार के चुनाव लड़ने के सवाल पर अजित पवार ने सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया और न ही ऐसी संभावनाओं को खारिज किया. इस सवाल पर उन्होंने कहा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं अकेला नहीं हूं. पार्लियामेंट्री बोर्ड इसका फैसला करेगा, मुझे कुछ नहीं मालूम. हमारी पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठेगा. पहले घटक दलों में सीटों का बंटवारा होगा.” उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि सीटों का बंटवारा जल्दी हो. उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि नॉमिनेशन की डेट खत्म होने से एक दिन पहले उम्मीदवार का फैसला हुआ. इससे चुनाव में हमें नुकसान हुआ.

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें