back to top
जिलासीतामढ़ीसीतामढ़ी में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, मादक पदार्थ और हथियार बरामद

सीतामढ़ी में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, मादक पदार्थ और हथियार बरामद

सीतामढ़ी : जिले के सुरसंड और चोरौत थाना पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों सहित छह युवकों को गांजा और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। सुरसंड थाना परिसर में डीवीडी अतनु दत्ता ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरसंड पुलिस को रविवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल सीमा होते हुए मादक पदार्थ लेकर कुछ लोग सीमा पार करने वाले हैं। उक्त सूचना पर सुरसंड पुलिस द्वारा पुअनि राजेश कुमार, सअनि अरुण कुमार पुरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

उक्त पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीमा पर पहुंच कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो किलो 300 ग्राम गांजा, एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुई। गिरफ्तार अपराधियों में से एक की पहचान सुरसंड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी शिवशंकर सहनी के पिता रविंद्र साहनी के रूप में हुई है। वहीं, दूसरी ओर परम कुमार की पहचान प्रमोद कुमार के पिता महेश राउत के रूप में हुई है। इस संबंध में पुपरी डीएम अतनु दत्ता ने बताया कि शिव शंकर सहनी के ऊपर पूर्व से सीतामढ़ी जिले के विभिन्न थानों में दो अमरनाथ से अधिक महत्वपूर्ण दर्ज है। ये दोनों कुख्यात अपराधी हैं।

वहीं, चोरौत थाना पुलिस ने भी बड़ी सफलता हासिल करते हुए आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए नतीजे पर पहुंचे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक देशी कट्टा सहित कई आपत्तिजनक और संदिग्ध सामान बरामद किया गया है। डीवीडी ने बताया कि रविवार की रात में चोरौत को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी चोरिया गार्डन में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार हैं।

सूचना पर चोरौत सुखविंद्र नैन, पुअनि पुनित कुमार आदि सशस्त्र बल के साथ पहुंचे। वहीं घेराबंदी कर कुल चार अपराधियों को एक पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया। वहीं, इन अपराधियों की तलाश में उनके पास से एक कट्टा, एक गोली, एक चाकू और चार मोबाइल बरामद किए गए।

Source link

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
77 %
5.3kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें