नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार पारी खेली. उन्होंने शानदार शतक जड़ा. सरफराज खान का यह पहला शतक था. आज हम सरफराज खान की लव स्टोरी की बात करेंगे. जानेंगे कि सरफराज अपनी होने वाली वाइफ रोमाना जहूर से कैसे मिले थे.
मुंबई के विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज खान ने कश्मीर की रोमाना जहूर से शादी की है. रोमाना जहूर के माता-पिता और बहन ने खुलासा किया था कि सरफराज के चचेरे भाई ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में क्रिकेटर के एक मैच के दौरान उन्हें रोमाना से मिलवाया था. रोमाना दिल्ली में एमएससी की पढ़ाई कर रही थीं और सरफराज खान का चचेरा भाई उनका क्लासमेट था.
सरफराज खान ने जड़ा शतक… विराट, रोहित, गंभीर ने कुछ इस तरह दिया सम्मान, कमाल का था नजारा
सरफराज खान ने रोमाना से उसकी चचेरी बहन से शादी करने की इच्छा जताई थी. रोमाना के परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी एक क्रिेकेटर से शादी रचाएगी. अपनी शादी के दिन यानी 6 अगस्त को मुंबई में जन्मे स्टार अपनी काली शेरवानी में खूबसूरत लग रहे थे. जबकि उनकी पत्नी भी जम्मू और कश्मीर के खूबसूरत शोपियां जिले में आयोजित निजी समारोह के दौरान अपने लाल और सुनहरे लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक कुल 5 टेस्ट ईनिंग खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 50 के औसत से 200 रन बनाए हैं. शतक जड़कर उन्होंने बता दिया है कि वह टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए क्यों बेताब थे. सरफराज ने अब मानो टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Tags: Off The Field, Sarfaraz Khan
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 11:30 IST