बेतिया (पश्चिमी चम्पारण) : बिहार में एक शिक्षिका अपने पति के साथ अपने आवास से बाइक से विद्यालय आ रही थी। इसी बीच उसके साड़ी का आंचल बाइक के चक्का में फंस गया, जिससे वह सड़क पर गिर गई, इस हादसे में नियोजित शिक्षिका की मौत हो गई। घटना गौनाहा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय अमोलवा की है। मृतका की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के अमोलवा गांव निवासी निलेश कुमार वर्मा की पत्नी सीमा देवी (45) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
स्कूल जाने के क्रम में बाइक से गिरकर हुई थी गंभीर रूप से घायल
घटना के संबंध में उक्त विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक नेयाज अहमद ने बताया कि शिक्षिका सीमा देवी अपने पति निलेश कुमार वर्मा के साथ नरकटियागंज अपने आवास से बाइक से विद्यालय आ रही थी। इसी बीच बेलवा कन्या विद्यालय के पास शिक्षिका का आंचल बाइक के चक्का में फंस गया, जिस वजह से वह सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरने से उसके सिर में चोट लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जब जीएमसीएच पहुंचे तो डॉक्टरों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए बेतिया अस्पताल भेज दिया है।
इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों ने बताया कि नरकटियागंज के जयश्री सिनेमा के पास वह घर बनाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए रहती थी। वहीं से उक्त शिक्षिका प्रतिदिन राजकीय मध्य विद्यालय अमोलवा में पढ़ाने आती थी। इसी बीच शुक्रवार को यह घटना हो गई। जब इसकी सूचना विद्यालय को मिली तो विद्यालय के सभी शिक्षक भागे भागे अस्पताल पहुंचे। फिर विद्यालय में प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। उनके संबंध में प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार ने बताया कि सीमा देवी का नियोजन 25 जुलाई 2005 को हुआ था।