back to top
जिलापटनाRegistration for UG and PG admission in Lucknow University is now open...

Registration for UG and PG admission in Lucknow University is now open till 22 November लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी व पीजी दाखिले के लिए अब 22 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, करियर न्यूज़

लखनऊ विश्वविद्यालय ने दोबारा लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पोर्टल खोल दिया है। संबद्ध कॉलेजों व एलयू सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) की मांग पर यह पोर्टल खोला गया है। इससे अब एलयू से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 22 नवंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। एलयू से संबद्ध कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2024-25 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की सीटें भरने के लिए विश्वविद्यालय ने एलयूआरएन पोर्टल खोल दिया है। जिन विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हो पाया है वह पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर एडमिशन ले सकेंगे।

इस संबंध में कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से आदेश जारी किया गया है। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि एलयू से संबद्ध कॉलेज में दाखिले के लिए एलयूआरएन पंजीकरण अनिवार्य है। बिना एलयूआरएन नंबर के किसी भी छात्र-छात्रा का प्रवेश वैध नहीं माना जाएगा। प्रवक्ता के मुताबिक, इच्छुक अभ्यर्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एलयूआरएन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए का शुल्क देय होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।

एकेटीयू के बीफार्मा में पांच नवंबर तक पंजीकरण

एकेटीयू में बीफार्मा प्रथम वर्ष की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी पांच नवंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण शुल्क भी जमा कर सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 18 अक्टूबर थी। एकेटीयू प्रशासन ने यूपीटीएसी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीफार्मा को छोड़कर लगभग सभी कोर्स में काउंसलिंग कराई जा चुकी है। सीट आवंटन भी हो चुका है।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें