अंकुर सैनी /सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खिलाड़ी लगातार अपनी मेहनत और लगन से खेलों में एक नया मुकाम हासिल कर रहे हैं. खास बात यह है कि अब इस कड़ी में सहारनपुर की बेटियां भी अपना नाम रोशन कर रही हैं. जिले की दो होनहार बेटियां, वंशिका सैनी और मनीषा चौधरी, उत्तर प्रदेश की अंडर-19 T20 टीम में जगह बनाकर सफलता की नई कहानी लिख रही हैं. ये दोनों खिलाड़ी हरियाणा के रोहतक में हो रहे मैचों में हिस्सा ले रही हैं, जिससे पूरे सहारनपुर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है.
एसडीसीए के प्रयासों से मिला बढ़ावा
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) के कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा ने बताया कि एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम के निरंतर प्रयासों के कारण जिले में क्रिकेट को बढ़ावा मिला है. अब सहारनपुर के न सिर्फ लड़के, बल्कि लड़कियां भी खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. वंशिका सैनी और मनीषा चौधरी इसका जीता-जागता उदाहरण हैं.
गांव से लेकर राज्य स्तर तक का सफर
वंशिका सैनी, जो नकुड़ तहसील के गांव हसनपुर से ताल्लुक रखती हैं, एक गरीब परिवार से आती हैं. उनके पिता ओमवीर सैनी ट्रक ड्राइवर हैं, और वंशिका ने अपने सपनों को सच करने के लिए कठिन परिश्रम किया है. वह रोजाना 25 किलोमीटर साइकिल चलाकर सहारनपुर शहर में प्रैक्टिस के लिए जाती थीं. उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज वह उत्तर प्रदेश की अंडर-19 T20 टीम में अपनी जगह बना पाई हैं. वहीं, मनीषा चौधरी, जो सहारनपुर के चिकित्सक ओम प्रकाश सिंह की बेटी हैं, भी इस टीम में अपनी प्रतिभा के दम पर शामिल हुई हैं.
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की शुभकामनाएं
एसडीसीए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, संरक्षक अमर गुप्ता, और अन्य पदाधिकारियों ने वंशिका और मनीषा को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी. एसडीसीए के मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान कहा कि ये दोनों बेटियां सहारनपुर का नाम रोशन कर रही हैं और यह एसडीसीए के निरंतर समर्थन और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है.
क्रिकेट में चमका सहारनपुर का नाम
वंशिका सैनी और मनीषा चौधरी की इस सफलता ने सहारनपुर को गर्व का अनुभव कराया है. यह उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मुश्किल रास्ता आपको आपकी मंजिल तक पहुंचने से रोक नहीं सकता.
Tags: Cricket new, India under 19, Local18, Saharanpur news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 12:52 IST