आरा: बिहार में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, वहीं आरा के 196 तरारी विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है, और आम जनता के बीच भी उपचुनाव को लेकर चर्चाएं गर्म हैं. लोकल 18 के संवाददाता ने इस उपचुनाव के बारे में जिले के स्थानीय पत्रकारों से बातचीत कर चुनावी विश्लेषण करने की कोशिश की और यह जानने का प्रयास किया कि इस बार तरारी विधानसभा सीट पर किस पार्टी से उम्मीदवार होने की संभावना है, और किसका पलड़ा भारी रहेगा.
लोकल 18 की इस वार्ता में विभिन्न पत्रकारों ने तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी राय दी. कुछ पत्रकारों ने बताया कि इस बार मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा होगा. वहीं, कुछ ने जनसुराज पार्टी की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया था, लेकिन अब यह सिर्फ एक अनुमान साबित हो रहा है. जनसुराज पार्टी द्वारा रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन उनके गांव करथ में विरोध के चलते यह निर्णय गलत साबित होता दिख रहा है. पत्रकारों का मानना है कि शुरुआत में जनसुराज पार्टी के चुनाव में आने से एनडीए और इंडिया गठबंधन को नुकसान होने का अंदेशा था, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता. रिटायर्ड जनरल एसके सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला
लोकल 18 संवाददाता से बातचीत में कुछ पत्रकारों का कहना था कि एनडीए से बाहुबली नेता सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को टिकट मिलने के बाद से एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला हो गया है. वहीं, इंडिया गठबंधन से भाकपा माले के नेता राजू यादव का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है, क्योंकि इस सीट पर दो बार से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद विधायक रह चुके हैं. सुदामा प्रसाद इस बार आरा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं, जिससे यह सीट खाली हो गई है.
भूमिहार और वैश्य समाज की भूमिका
तरारी विधानसभा सीट भूमिहार और वैश्य समाज बहुल क्षेत्र है, और ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन समुदायों के वोट किस ओर जाएंगे. पत्रकारों का मानना है कि एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर होगी, लेकिन अगर जनसुराज पार्टी भी मैदान में डटी रहती है, तो यह चुनावी समीकरण और भी पेचीदा हो सकता है.
Tags: ARA news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 13:00 IST