ICC World Test Championship Points Table: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर 36 साल बाद टेस्ट मैच जीता है. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है. वहीं भारत को भी नुकसान हुआ है.
भारत के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम 44.44 अंकों के साथ चौथे नंबर पर आ गया है. वहीं इंग्लैंड की टीम 43.06 पीसीटी के साथ पांचवें नंबर पर है. भारत को कुछ प्वाइंट्स का नुकसान भले हुआ है, लेकिन टीम इंडिया अंक तालिका में अभी भी पहले नंबर पर काबिज है. भारत के अब 68.06 अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 62.50 अंक हैं.
अपडेट जारी है…