back to top
जिलापटना₹6799 रुपये में Airpods, Apple Watch पर ₹23500 की छूट get apple...

₹6799 रुपये में Airpods, Apple Watch पर ₹23500 की छूट get apple airpods in 6799 and apple watch at big discount during flipkart big diwali sale, गैजेट्स न्यूज़

Flipkart Big Diwali Sale अब से बस कुछ घंटों बाद प्लस मेंबर्स के लिए शुरू होने वाली है। सेल में ऐप्पल के एयरपॉड्स, ऐप्पल वॉच समेत ऐप्पल एक्सेसरीज पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा। देखें लिस्ट

Flipkart Big Diwali Sale अब से बस कुछ घंटों बाद प्लस मेंबर्स के लिए शुरू होने वाली है। नॉन-प्लस मेंबर्स के लिए सेल 21 अक्टूबर से लाइव होगी। फ्लिपकार्ट ने सेल में मिलने वाली बेस्ट डील्स का पहले ही टीज कर दिया है। सेल में अलग-अलग ब्रांड्स के स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। अगर आप ऐप्पल के एयरपॉड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं या फिर ऐप्पल वॉच लेना चाह रहे हैं, तो सेल में आपके लिए कुछ बेस्ट डील्स हैं। देखें लिस्ट…

Apple Airpods

फ्लिपकार्ट ने बताया है कि सेल में मिल रहे सभी ऑफर्स का लाभ लेने के बाद Apple AirPods (2nd gen) केवल 6,799 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि वर्तमान यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 7,499 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फ्लिपकार्ट पर इसकी एमआईपी 12,900 रुपये है।

Apple Watch S9 45m

फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि सेल में यह ऐप्पल वॉच 27,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगी। बता दें कि लॉन्च के समय 45mm Apple Watch Series 9 GPS मॉडल की कीमत 44,900 रुपये थी। यानी सभी ऑफर्स के बाद वॉच को लॉन्च प्राइस से पूरे 23,509 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसी वॉच के साथ कंपनी ने डबल टैप जेश्चर को पेश किया था।

ये भी पढ़े:फ्लिपकार्ट सेल की जबर्दस्त डील, आधी से कम कीमत में Pixel 8 का 256GB मॉडल

Apple Airpods Pro

सेल में मिल रहे सभी ऑफर्स का लाभ लेने के बाद Apple AirPods Pro (2nd gen) मॉडल 16,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि वर्तमान यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फ्लिपकार्ट पर इसकी एमआईपी 12,900 रुपये है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ इसे भारत में 24,900 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें डोल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

Apple Watch Ultra 2

फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि सेल में ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 मॉडल 74,249 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगी। इसकी ओरिजनल प्राइस 89,900 रुपये है यानी सेल में मिल रहे ऑफर्स के बाद वॉच को 15,651 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा। यह केवल 49 एमएम साइज में आती है। कंपनी का दावा है कि इसमें 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

फ्लिपकार्ट सेल में टीज किया है कि सेल में ऐप्पल चार्जर 1599 रुपये की प्रभावी कीमत, Apple Airtags 2799 रुपये की प्रभावी कीमत और ऐप्पल फोन कलर्स 70 फीसदी तक की छूट के साथ मिलेंगे।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें