back to top
Home Blog

TOB के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, टीचर्स आफ बिहार का स्थापना दिवस, शिक्षक को किया गया सम्मानित।

शिक्षा व रोजगार : आज ए एन सिंहा इंस्टिट्यूट डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशल साइंसेज पटना में टीचर्स आफ बिहार का स्थापना दिवस मनाया गया ।6 वर्षों में पहली बार टीओबी ने बरे पैमाने पर अपना स्थापना दिवस मनाया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अजय यादव सचिव शिक्षा विभाग एवं श्री सज्जन आर निदेशक SCERT कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

आपके जानकारी के लिए बतादूँ कि, टीचर ऑफ बिहार, बिहार के शिक्षकों के द्वारा, शिक्षा के हित में बनाया गया एक ऐसा शिक्षा का सार्वभौमिक प्लेटफार्म है जो आये दिन शिक्षा व शिक्षकों के हित में नित नए आयाम को छू रहा है। आये दिन टीचर ऑफ बिहार के द्वारा बिहार के भागलपुर जिले के साथ-साथ राज्य अन्य सभी जिलों में शिक्षा विकास क्षेत्र में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाये जाते रहे हैं।

आगे…कार्यक्रम का उद्घाटन एसीएस सिद्धार्थ निदेशक एससीईआरटी श्री सज्जन आर एवं टीओबी के फाउंडर श्री शिव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया। वार्षिकोत्सव 2025 का मुख्य थीम था राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षा में प्रोफेशनल कम्युनिटी की भूमिका पर आधारित थी। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से समर्पित शिक्षकों को भी मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त सम्मानित शिक्षक जो स्वयं टीओबी के लिए समर्पित है को भी सम्मानित किया गया। भागलपुर से खुशबू कुमारी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय एकडारा, शिल्पी कुमारी मध्य विद्यालय सैनों, डॉक्टर शालिनी रघुवंश मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनिया, ओमप्रकाश उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दखलीटोला, निवेदिता कुमारी प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला कलगीगंज, देवकांत मिश्रा मध्य विद्यालय धवलपुरा, संजय कुमार झा राजकीय मध्य विद्यालय अमरपुर को, विभिन्न प्लेटफार्म टीम लीडर की भूमिका के निभाने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं चंदन कुमर प्राथमिक विद्यालय छोटी योगी वीर को जिला मैंटर की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए सम्मानित किया गया। जिले से तीन शिक्षकों रामचंद्र शाह मध्य विद्यालय जमगांव, शंकर कुमार राम मध्य विद्यालय मसदी पूर्व, आशुतोष चंद्र मिश्रा मध्य विद्यालय जगदीशपुर को नवाचारी शिक्षक सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में एससीईआरटी एवं बीईपीसी के तमाम पादाधिकारी लेक्चर उपस्थित थे।

एससीईआरटी की जॉइंट डायरेक्टर मैंम रश्मि प्रभा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टीम टीओबी ने शिक्षा जगत में शिक्षा को समर्पित शिक्षा जगत में शिक्षकों के समर्पित भावों को नवीन आयाम प्रदान किया है । एसीएस सिद्धार्थ ने टीम को शिक्षा जगत में सकारात्मक सक्रियता लाने के लिए धन्यवाद दिया एवं इस समूह के शिक्षकों को शिक्षा जगत के लिए अपना 100% योगदान देने के लिए प्रेरित किया, इस मौके पर टीओबी के फाउंडर श्री शिव कुमार ने टीओबी का एक छोटा सा डॉक्यूमेंट्री पेश किया एवं उससे संबंधित वक्तव्यभी पेश किया। टीओवी द्वारा प्रकाशित विभिन्न पत्र पत्रिकाओं का भी विमोचन किया गया। भागलपुर की टीम का मोडरेशन डॉक्टर शालिनी रघुवंश कर रही थी। कार्यक्रम के अंत में टीओबी की भविष्य की योजनाओं पर परिचर्चा की गई।

अखंड भारत के चक्रवर्ती राजा सम्राट अशोक का 2329 वीं तथा वीर शिरोमणि बाबा चौहड़मल का 712 वीं जयंती मनाया

  • महापुरुषों के जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व विचारों से सीख लेने की जरूरत – किरण देव यादव

खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान एवं बुद्धिजीवी नागरिक मंच के बैनर तले बड़ी कोठिया गांव में चक्रवर्ती सम्राट अशोक का 2329 वीं जयंती तथा वीर शिरोमणि बाबा चौहड़मल का 712 वीं जयंती मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट अशोक का जन्म 29 मार्च 304 ईसा पूर्व को पाटलिपुत्र में हुआ था तथा वीर शिरोमणि चौहरमल का जन्म 4 अप्रैल 1313 में मोकामा टांड़ में हुआ था।

श्री यादव ने कहा कि अखंड भारत के चक्रवर्ती राजा सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध में भयंकर रक्तपात के बाद हृदय परिवर्तन कर सत्य अहिंसा शांति के रास्ते पर बुद्धम शरणम गच्छामि के मूल मंत्र को आत्मसात किया। वहीं बाबा बीर चौहरमल ने सामंतवाद मनुवाद के विरुद्ध संघर्ष किया। वे सच्चे अर्थों में लोकनायक थे, जिन्होंने दलित शोषित पीड़ित वंचित गरीबों के हक हकूक अधिकार को लेकर व्याप्त रूढ़िवादी मनुवादी सामंतवादी व्यवस्था के खिलाफ अनवरत संघर्ष किये।

कार्यक्रम में शिक्षक नेता सरवन कुमार, होमगार्ड संघ के नेता दिनेश यादव, अभियान के संयोजक मधुबाला, उमेश ठाकुर, पूर्व फौजी सीताराम यादव, हीरालाल यादव, धीरेन्द्र यादव, उदयकांत झा आदि ने कहा कि महापुरुषों कि जयंती मनाना एवं उनके जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व विचारों से सीख लेने की जरूरत पर बल दिया। सबों ने एक स्वर में देश बचाओ अभियान की पहल की सराहना किया।

जिले में डॉ अंबेडकर के जयंती पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, दर्जनों स्थल पर धूमधाम से मनेगी जयंती

  • संविधान लोकतंत्र देश शिक्षा रोजगार बचाने का नारा होगा बुलंद
  • स्कूल कॉलेज में संविधान की पढ़ाई, पाठ एवं प्रार्थना शुरू करने की जरूरत – किरण देव यादव

खगड़िया सदर : संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ, नारों के साथ जिले में दर्जनों स्थलों पर डॉक्टर अंबेडकर का जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा एवं शोभा यात्रा निकाला जाएगा, कहीं विचार गोष्ठी, कहीं समारोह, तो कहीं शिक्षा दो, बेरोजगारी – पलायन रोको, रोजगार दो, नारों को बुलंद किया जाएगा।

उक्त बातें देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने बताया। श्री यादव ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर भवन बलुवाही, श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली, अंबेडकर मंच बछौता, मथुरापुर, सदर अस्पताल चौक अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष, देश बचाओ अभियान, भीम आर्मी, बहुजन मुक्ति मोर्चा, बुद्धिजीवी नागरिक मंच, शोषित समाज दल, फरकिया मिशन, दलित संग्राम मोर्चा की ओर से विभिन्न स्थलों पर विभिन्न दलों, स्कूलों, संगठनों द्वारा डॉ अंबेडकर का 134 वां जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा।

वहीं 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग दिवस शहीद चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा के समक्ष मनाया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि आज बहुजन महापुरुषों सहित डॉ आंबेडकर का जयंती पुण्यतिथि मनाने की प्रासंगिकता बढ़ गई है। इससे नव पीढ़ी के लोग छात्र छात्राएं नौजवान मजदूर किसान उनके जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व से सीख लेकर संविधान लोकतंत्र एवं इतिहास को भली-भांति समझकर सीख लेते हैं। एवं अपने हक हकूक अधिकार के प्रति सजग होकर शिक्षित होकर संगठित होकर संघर्ष तेज करने का संकल्प दोहराते हैं।

बुद्धिजीवी नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि जहां एक ओर सत्तासीन धार्मिक ध्रुवीकरण कर राजनीतिक रोटी सेंकने का कार्य करती है, वहीं देश के मूल मुद्दा रोटी कपड़ा मकान शिक्षा स्वास्थ्य दवा रोजगार महंगाई भ्रष्टाचार बलात्कार निजीकरण बेरोजगारी गरीबी अन्याय अत्याचार भीड़ तंत्र उन्माद एवं नफरत से ध्यान भटका कर धार्मिक गोलबंदी करने का नापाक कार्य कर रही है। वहीं आमजनों के संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला किया जा रहा है।

भीम आर्मी के संरक्षक किरण देव यादव ने कहा कि स्कूल कॉलेज में संविधान की पढ़ाई अनिवार्य रूप से शुरू करने, डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने, संविधान प्रस्तावना का पाठ एवं बिहार वंदना को बतौर प्रार्थना के तौर पर संचालित करने, डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा को मानसिकता से ग्रसित होकर विकृत करने एवं उनके बारे में गलत टिप्पणी करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का महामहिम राष्ट्रपति से मांग किया है।

समाजसेवी किरण देव यादव ने बलुवाही अवस्थित अंबेडकर भवन के जमीन पर अतिक्रमण मुक्त करने, चहारदिवारी का निर्माण करने, जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने, चित्रगुप्त नगर पार्क को डॉक्टर अंबेडकर पार्क नामांकन करने, पार्क में निशुल्क प्रवेश करने की मांग जिलाधिकारी से किया है।

श्री यादव ने कहा कि एक समय था उक्त पार्क में सुबह दोपहर शाम भर दिन हर दिन भीड़ लगी होती थी, किंतु सजावट सौंदर्यीकरण करने के बावजूद भी 10 रुपए टिकट कर देने के कारण आमजन पार्क प्रवेश करना मुनासिब नहीं समझते हैं। श्री यादव ने जनहित में पार्क को शनिवार रविवार को प्रवेश निशुल्क करने एवं इसके अलावे प्रतिदिन 5 रुपए टिकट रखने की मांग किया। श्री यादव ने कहा कि पार्क को व्यवसायिक ना बनाकर जनहित में जनउपयोगी बनाने की जरूरत है।

अलौली गढ़ ऐतिहासिक रामनवमी मेला के मद्देनजर ट्रेन जल्द चालू करने की मांग को लेकर स्टेशन रोड जामकर किया प्रदर्शन

  • सीआरएस जांच टीम के सकारात्मक प्रतिवेदन के बावजूद ट्रेन चालू करने में अनावश्यक विलंब क्यों ? जवाब दे डीआरएम – किरण देव यादव

खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के बैनर तले सीआरएस रिपोर्ट सकारात्मक प्रेषित करने के बावजूद ट्रेन चालू करने में अनावश्यक बिलंब के विरोध में अलौली स्टेशन रोड को जामकर प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया ।

फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने समस्तीपुर जोन के डीआरएम से विक्रम संवत हिंदी वर्ष के नया साल एवं रामनवमी, मेला, ईद उल फितर के शुभ अवसर पर खगड़िया से धुसमुरी बिशनपुर, कामाथान, अलौली रेलवे जंक्शन तक ट्रेन जल्द चालू करने की मांग किया है।

श्री यादव ने कहा कि ट्रेन परिचालन का प्रारंभ करने में अनावश्यक विलंब की जा रही है। जब एसआरएस टीम द्वारा सकारात्मक जांच रिपोर्ट हो चुकी है तो अब फिर ट्रेन चालू करने में देरी क्यों? जबकि रेलवे विभाग में सब दिन कार्य जारी रहती ही है। उक्त सवाल फरकिया वासियों के बीच सुरसा के तरह मुंह फैलाए हुए हैं।

ट्रेन जल्द चालू करो अभियान के किरण देव यादव ने कहा कि अलौली रेलवे जंक्शन के निकट अलौली गढ़ चैती दुर्गा रामनवमी मेला ऐतिहासिक मेला का शुरुआत होने वाली है चारों दिशा से लाखों लोग मेला देखने आते हैं। ट्रेन चलने से मेला आने में लोगों को अत्यधिक सुविधा होगी।

पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने डीआरएम से समय तालिका निर्धारण कर अलौली से समस्तीपुर, अलौली से पटना, अलौली से भागलपुर, अलौली से कटिहार, अलौली से सहरसा तक जल्द ट्रेन चालू करने की मांग किया है। अन्यथा जनता के बीच व्याप्त आक्रोश जल्द आंदोलन के रूप में तब्दील होगा। रेलवे विभाग जानबूझकर फरकिया के साथ सौतेला व्यवहार कर ट्रेन चालू करने में अनावश्यक विलंब कर रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

डीआरएम के कथनानुसार ट्रेन अब चालू होगा, तब चालू होगा, जल्द चालू होगा, आखिर कब चालू होगा ? फरकिया वासियों ने डीआरएम से जवाब मांगा है।

श्री यादव ने कहा कि सांसद राजेश वर्मा ने ट्रेन चली नहीं और सरकार विभाग को धन्यवाद साधुवाद आभार व्यक्त करते हुए जनता को बधाई देने का काम किये। जब तक अंधे के पत्ते पर घी गड़गड़ायेगा नहीं, तब तक घी पड़ा कि नहीं, पता ही नहीं चलेगा, कहावत चरितार्थ हो रही है। सांसद महोदय जल्द पल का ट्रेन चलाएं।

श्री यादव ने कहा कि जल्द ही ट्रेन चालू करने के सवाल को लेकर आक्रोश पूर्ण आंदोलन किया जाएगा।

आंदोलन में दर्जनों युवा किसान मजदूर सहित फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह ने भाग लिया।

अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम में शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन

शिक्षा व रोजगार : आज जिला स्कूल भागलपुर में निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देशानुसार गैर सरकारी संगठन इंवॉल्व लर्निंग सॉल्यूशन फाउंडेशन द्वारा जिले भागलपुर में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए संचालित किये जा रहे अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम में शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, निपुण थ्रू पीयर लर्निंग ,जिला एंपावरमेंट प्रोग्राम, के विभिन्न कार्यक्रमों का जिले में सफल आयोजन हेतु जिला एंपावरमेंट प्रोग्राम ,के सभी तकनीकी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ बबिता मैम ,दिव्या श्री मैंम, वरीय जिला शिक्षा समन्वयक डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद, जिला समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के संचालक श्री अरविंद कुमार, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में इंवॉल्व से प्रताप, छाया ,राहुल, शिव ,डाइट के लेक्चरर डॉ संजय इत्यादि उपस्थित थे। इस भव्य समारोह में इंवॉल्व की को -फाउंडर प्रतिभा मैं म एवं स्टेट लीड यशविंदर भी मौजूद रहे।

अप्रैल फूल मूर्ख दिवस पर चिंतन गोष्ठी का किया आयोजन

  • हो जाओ बिहारवासी होशियार – बदलो नीतीश सम्राट सरकार, बदलो बिहार, नारा किया बुलंद
  • आमजनों को मूर्ख बना रही है सरकार, समकालीन दौर में बुद्धिमान बनने की जरूरत – किरण देव यादव

खगड़िया सदर : फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में अप्रैल फूल मूर्ख दिवस के अवसर पर चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

श्री यादव ने दिवस के औचित्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि पश्चिमी देश में एक युगल जोड़ी शख्सियत ने 20 वीं शताब्दी में 32 मार्च को शादी करने का घोषणा किया। उक्त तिथि को बाद में लोगों को समझ आई कि 32 मार्च तो होता ही नहीं है, 1 अप्रैल होता है। लोगों ने समझा कि हमें मूर्ख बनाया गया। उसी समय से 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाने लगा।

श्री यादव ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतिश सरकार जुमलेबाजी कर आम आवाम जनता को मूर्ख बना रही है।₹2000 किसान सम्मान निधि तथा 5 किलो अनाज देकर एवं 400 सौ रुपए का गैस में सब्सिडी देकर ₹1100 लूट कर मूर्ख बनाया जा रहा है। हर योजना में लूट खसोट धांधली व्याप्त है। यानी सरकार जितना जनता को देती नहीं है उससे कई गुना अधिक राजस्व वसूली की जा रही है। लूट पर छूट, कहावत चरितार्थ हो रही है। महंगाई भ्रष्टाचार निजीकरण बलात्कार बेरोजगारी गरीबी नफरत उन्माद फैलाकर कुशासन को सुशासन की सरकार जनता को मूर्ख बताया जा रहा है। अंधविश्वास फैलाकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

जातिवाद धर्मवाद के विरुद्ध नारा लगाकर घोर जातिवादी धर्मांधता व्याप्त है। बिहार को विशेष पैकेज, विशेष राज्य के दर्जा, सुशासन के नाम पर तथा देश में जीडीपी की आंकड़े में वृद्धि दिखाकर, विश्वगुरु कह कर, 26 इंच के सीने को 56 इंच बताकर वोटबैंक बनाया जा रहा है। ठगने का लाल पतरा देकर नटवरलाल कुर्सी पर काबिज है।

श्री यादव ने कहा कि मूर्ख दिवस के अवसर पर आमफरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में अप्रैल फूल मूर्ख दिवस के अवसर पर चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

श्री यादव ने दिवस के औचित्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि पश्चिमी देश एक युगल जोड़ी शख्स ने 20वीं शताब्दी में 32 मार्च को शादी करने का घोषणा किया। उक्त तिथि को बाद में समझ आई की 32 मार्च तो होता ही नहीं है 1 अप्रैल होता है लोगों ने समझा कि हमें मूर्ख बनाया गया इस समय से 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाने लगा।

श्री यादव ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतिश सरकार जुमलेबाजी कर आम आवाम जनता को मूर्ख बना रही है।₹2000 किसान सम्मान निधि तथा 5 किलो अनाज देकर एवं गैस में सब्सिडी देकर ₹1100 लूट कर मूर्ख बनाया जा रहा है। हर योजना में लूट खसोट धांधली व्याप्त है। यानी सरकार जितना जनता को देती नहीं है उससे कई गुना अधिक राजस्व वसूली की जा रही है।

लूट पर छूट, कहावत चरितार्थ हो रही है। महंगाई भ्रष्टाचार निजीकरण बलात्कार बेरोजगारी गरीबी नफरत उन्माद फैलाकर सुशासन की सरकार का जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। अंधविश्वास फैलाकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। जातिवाद धर्मवाद के विरुद्ध नारा लगाकर घोर जातिवादी धर्मांधता व्याप्त है। बिहार को विशेष पैकेज, विशेष राज्य के दर्जा, सुशासन के नाम पर तथा देश में जीडीपी में वृद्धि दिखाकर विश्वगुरु कह कर 26 इंच के सीने को 56 इंच बताकर वोटबैंक बनाया जा रहा है। ठगने का लाल पतरा देकर नटवरलाल कुर्सी पर काबिज है। कुशासन को सुशासन कहकर मूर्ख बनाया जा रहा है।

श्री यादव ने कहा कि मूर्ख दिवस के अवसर पर आमजनों को बुद्धिमान बनने की जरूरत है। तभी देश संविधान लोकतंत्र शिक्षा रोजगार बचेगा। एवं एक नया समाज विकसित शिक्षित समृद्ध देश बनेगा। आमजनों को मूर्ख नहीं बुद्धिमान बनने की जरूरत है। तभी देश संविधान लोकतंत्र शिक्षा रोजगार बचेगा। एवं एक नया समाज विकसित शिक्षित समृद्ध देश बनेगा।

चिंतन कार्यक्रम में महेश्वर यादव बृजेंद्र महतो रामचंद्र यादव लालमणि सदा आदि ने आमजनों से मूर्ख बनने के बजाय तर्क शक्ति से बुद्धिमान बनने का अपील किया।

मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनिया में छात्र-छात्राओं के बीच प्रगति पत्रक का वितरण व अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न

शिक्षा व रोजगार : आज दिनांक 29/03 /20025 को मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनिया में प्रगति पत्रक वितरण का कार्यक्रम किया गया। यह एक उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ । कार्यक्रम में पुरुष अभिभावक की अपेक्षा माता अभिभावकों का दबदबा रहा। अभिभावकों में अनिल शाह, हरिद्वार मंडल, हीरालाल साह, वहीं सुलेखा देवी, नीलम देवी ,लक्ष्मी देवी, साबो देवी, विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य सह अभिभाविका और बहुत सी माताओं की उपस्थिति रही।

विद्यालय के शैक्षणिक कार्य, मूल्यांकन कार्य एवं विभिन्न ससमय आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अभिभावकों ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और कहा कि विद्यालय की गरिमा को यूं ही भविष्य में भी बनाए रखा जाए। जिसमें हम अभिभावक और आप शिक्षक मिलकर जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परेश कुमार झा ने सभी अभिभावकों से यूं ही विद्यालय के प्रति आस्था रखने एवं सहयोग और समर्पण की भावना रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सब के संयुक्त प्रयास से हम यूं ही नित्य नए आयाम गढ़ते जाएंगे।

शिक्षिका डॉक्टर शालिनी रघुवंश ने सभी अभिभावकों को उपस्थित होने एवं अपना मूल्यवान वक्त इस कार्यक्रम को देने के लिए आभार व्यक्त किया।

नवीन सत्र में ,नवीन वर्ग में जाने को लेकर छात्रों का उत्साह देखने लायक था।

कार्यक्रम में शिक्षक पप्पू मंडल, पुनीत, श्वेता ,निलेश, पंकज मनी, राजेश कुमार , मोहम्मद जफर अली उपस्थित रहे।

जिला, राज्य, देश भर में सभी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे पदाधिकारी के खिलाफ किया गया आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन सभा

  • पूंजीवाद के कोख से भ्रष्टाचार का होता है जन्म, पूंजीवाद समाप्त किए बगैर भ्रष्टाचार समूल समाप्त करना असंभव – किरण देव यादव
  • भ्रष्टाचार पर रोक लगाने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा – मनोज मिश्रा

खगड़िया सदर : भ्रष्टाचार पूंजीवाद का जननी है, जब तक पूंजीवाद एवं पूंजीवादी सरकार समाप्त नहीं होगी, तब तक भ्रष्टाचार समूल समाप्त नहीं किया जा सकता, भ्रष्टाचार को समूल समाप्त करने के लिए आम जनता को जागरुक होकर संगठित होकर जुझारू संघर्ष तेज व उग्र करना होगा।

उक्त बातें भ्रष्टाचार मुक्त भारत बिहार जिला बनाने के सवाल को लेकर तथा सभी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन सभा समाहरणालय के समक्ष किया गया।

सभा की अध्यक्षता कुमार ज्ञान प्रकाश ने किया , वहीं सफल मंच संचालन एवं विषय प्रवेश देश बचाओ अभियान के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

आरटीआई कार्यकर्ता मनोज मिश्रा, देश बचाओ अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल किशोर यादव अधिवक्ता, राष्ट्रीय महासचिव उमेश ठाकुर, संयोजक मधुबाला, सचिव धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार कालेश्वर ठाकुर सरवन वर्मा, शिक्षक नेता श्रवण कुमार, युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र त्यागी, मुखिया कृष्णानंद यादव गोगरी प्रमुख अशोक पंत, गौतम गुप्ता चंद्रशेखरम सुभाष जोशी, ईश्वर चंद्र भगत, चंद्रशेखर मंडल सतीश कुमार, भवेश, नरेश, अवधेश, बुद्धन यादव आदि में भाग लिया।

वक्तों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले लिखने वाले आंदोलन करने वाले सूचना के अधिकार मांगने वाले आरटीआई कार्यकर्ता पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता मानवाधिकार कार्यकर्ता पर प्रशासन द्वारा झूठा मुकदमा कृत करने का प्रयास किया गया है। आज श्यामलाल ट्रस्ट अवध बिहारी कॉलेज कोशी कॉलेज ठाकुरबारी सरकारी जमीन को अपने पौने भाव में बिना खुला डाक किए बगैर तथाकथित लोगों को मनमाने तरीके से लीज पर दे दिया गया।

गौशाला मेला एवं सभी कॉलेज के जमीन का अद्यतन रिपोर्ट लेखा जोखा हिसाब प्रशासन नहीं दे रही है। सभी विभाग कार्यालय में खुल्लम खुल्ला लूट मची हुई है। भ्रष्टाचार व्याप्त है। बिना राशि लिए बगैर थाना अंचल प्रखंड जिला कार्यालय में किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं होता है। सीओ द्वारा मोटेशन रसीद काटने के नाम पर आर्थिक दोहन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणबद्ध संगठित आंदोलन तेज करने की जरूरत है।

वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं पर की गई झूठा मुकदमा समाप्त करने, गायब संचिका उपलब्ध करने, आरटीआई आवेदन का मुकम्मल जवाब देने, धरना स्थल समाहरनालय के समक्ष बनी शेड चबूतरा उपलब्ध करने, बृद्धा विधवा विकलांग पेंशन ₹6000 मासिक करने, मेला एवं कॉलेज के सभी जमीनों का लेखा-जोखा हिसाब सार्वजनिक करने, खुला डाक करने, सहित 11 सूत्री मांग महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल के नाम व जिलाधिकारी के नाम में मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

जिला प्रेस क्लब भवन, प्रेस कॉन्फ्रेंस, उद्घाटन एवं सभी पत्रकारों को निःशुल्क भवन उपलब्ध कराने के संदर्भ में किया ध्यान आकृष्ट

  • सभी सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित करने एवं संयुक्त रूप से प्रेस क्लब भवन निःशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने की उठी मांग

खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह स्वतंत्र पत्रकार किरण देव यादव ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जनसंपर्क मंत्रालय एवं मुख्यमंत्री से जिला प्रेस क्लब भवन को किसी चिन्हित व्यक्तिगत प्रेस के बजाय सामूहिक रूप से सभी सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया को निःशुल्क उपलब्ध करने की मांग किया।

जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ के संरक्षक सह ऑल इंडिया मिशन प्रेस एसोसिएशन, ऐम्पा के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि कुछ एक चिन्हित अखबार को अपना व्यक्तिगत कार्यालय भी है किंतु सरकार प्रशासन आम जनता का सबसे ज्यादा समाचार संकलन प्रसारण जन-जन तक त्वरित समाचार पहुंचाने का कार्य सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया करती है।

जो जनता प्रशासन एवं सरकार के बीच संवाद सेतु का कार्य करते हैं, उन्हें अपना कार्यालय नहीं है। एक साथ बैठने का कोई जगह उपलब्ध नहीं है। उक्त परिस्थिति में सभी पत्रकारों को सामूहिक तौर पर निःशुल्क प्रेस क्लब भवन उपलब्ध कराने एवं जल्द तिथि निर्धारण कर प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन करने की मांग किया।

वहीं श्री यादव ने जिले के सभी पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित करने एवं पत्र निर्गत करने के प्रति जनसंपर्क पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है। ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के किसी पत्रकारों के साथ भेदभाव नहीं हो। एवं विवाद उत्पन्न ना हो। क्योंकि ऐसे भी व्यक्ति 3 वर्षों से प्रेस क्लब भवन निर्माण कल से ही भूत बंगला बना रहा।

जंगल एवं सांप छुछुंदर का साम्राज्य स्थापित रहा। प्रेस क्लब भवन बचाओ, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाओ, देश बचाओ नारों के साथ जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ एवं देश बचाओ अभियान के लंबे संघर्ष, मजबूत पहल एवं जिलाधिकारी के इच्छा शक्ति तथा विधायक छत्रपति यादव का विधानसभा में उत्पन्न सवाल के बाद प्रेस क्लब भवन अस्तित्व में आ रहा है। इसके लिए सभी को बधाई साधुवाद एवं हर्ष व्यक्त करते हैं।

विदित हो कि 27 मार्च को 11:00 बजे दिन में प्रेस क्लब भवन खगड़िया में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है जिसमें चिन्हित मीडिया को आमंत्रित किया गया है किंतु बड़ी संख्या में कार्य कर रहे सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया वंचित रह गया है, उन्हें भी आमंत्रित करने की जरूरत है।

आशा ममता फेसीलेटर , सेविका सहायिका, रसोईया, जीविका, सफाई कर्मियों का संयुक्त विधानसभा मुख्यमंत्री का घेराव, लें भाग – मोर्चा

  • महिला सशक्तिकरण का झूठा नारा देकर सरकार सिर्फ विधायक सांसद मंत्री का वेतन भत्ता पेंशन बढ़ाकर संविदा कर्मी को दिखा रही है ठेंगा – किरण देव यादव

खगड़िया सदर : आशा ममता फेसीलेटर, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, रसोईया, जीविका, सफाई कर्मी का संयुक्त धरना प्रदर्शन सभा , मुख्यमंत्री – बिहार विधानसभा का घेराव 26 मार्च 2025 को गर्दनीबाग पटना में किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने दिया।

श्री यादव ने कहा कि महिला संविदा कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने, न्यूनतम मजदूरी के तहत मानदेय निर्धारण करने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर अंबेडकर जम क्रांति सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने सभी संविदा कर्मियों को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

यादव ने कहा आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष निर्मला कुमारी, संयोजक चंद्र शेखर आजाद सहित सूबे का 5000 संविदा कर्मी सक्रिय रुप से भाग लेंगे। श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य का नितीश सरकार सिर्फ एम एल ए एमपी मंत्री का ही वेतन भत्ता पेंशन हर सत्र में बढ़ाती है किंतु महिला सशक्तिकरण का झूठा नारा देकर संविदा कर्मियों को ठेंगा दिखाती है, वादाखिलाफी करतीं हैं।

यादव ने कहा कि अब संविदा कर्मी सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई तेज करने की संघर्ष का शंखनाद कर चुकी है। पार्टीगत संगठन सिर्फ कार्यक्रम करती है ना कि आंदोलन। अब संविदा कर्मियों का स्वतंत्र आंदोलन तेज करने तथा राजनीति को समझने की जरूरत है।

TRENDING NOW
TOB के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, टीचर्स आफ बिहार का स्थापना दिवस, शिक्षक को किया गया सम्मान... अखंड भारत के चक्रवर्ती राजा सम्राट अशोक का 2329 वीं तथा वीर शिरोमणि बाबा चौहड़मल का 712 वीं जयंती मन... जिले में डॉ अंबेडकर के जयंती पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, दर्जनों स्थल पर धूमधाम से मनेगी जयंती अलौली गढ़ ऐतिहासिक रामनवमी मेला के मद्देनजर ट्रेन जल्द चालू करने की मांग को लेकर स्टेशन रोड जामकर कि... अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम में शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन अप्रैल फूल मूर्ख दिवस पर चिंतन गोष्ठी का किया आयोजन मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनिया में छात्र-छात्राओं के बीच प्रगति पत्रक का वितरण व अभिभावक शिक्षक संगोष... जिला, राज्य, देश भर में सभी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे पदाधिकारी क... जिला प्रेस क्लब भवन, प्रेस कॉन्फ्रेंस, उद्घाटन एवं सभी पत्रकारों को निःशुल्क भवन उपलब्ध कराने के संद... आशा ममता फेसीलेटर , सेविका सहायिका, रसोईया, जीविका, सफाई कर्मियों का संयुक्त विधानसभा मुख्यमंत्री का... प्रखंड स्तर पर अग्निशमन कार्यालय खोलने, प्रखंड में अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध रहने एवं अग्नि पीड़ितो को म... मानसिक रुप से असंतुलित अव्यवहारिक नितीश सरकार को बर्खास्त करने, देशद्रोह की मुकदमा दर्ज करने व नैतिक... 26 मार्च को लखनऊ चारबाग रविन्द्रालय में आयोजित मिशन सुरक्षा परिषद का 8 वां स्थापना दिवस में देश भर स... महात्मा बुद्ध एवं डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंदोलन का किया गया आगाज राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन 21 मार्च को डीएम के समक्ष किया जा... 23 मार्च को शहीदेआजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव का 94 वीं शहादत दिवस मनाया जाएगा - किरण देव यादव विगत तीन वर्षों से निर्माण काल से ही बंद पड़े भूतबंगला में तब्दील प्रेस क्लब भवन का साफ सफाई, रंग रो... जिले के विभिन्न समाजसेवी द्वारा आग्रह पत्र प्रेषित कर रेल व जनहित में स्थानांतरण रोकने की लगाई गुहार भीम आर्मी, देश बचाओ अभियान के संयुक्त तत्वाधान में निकाला गया प्रतिरोध कैंडल मार्च, पीएम सीएम उपमुख्... भीम आर्मी, देश बचाओ अभियान सहित कई संगठन के संयुक्त तत्वाधान में निकाला जाएगा प्रतिरोध मार्च, पीएम स... होली मिलन समारोह 2025 मानने को लगी होड़ , होली रंग अबीर के बहाने साधे राजनीतिक होली संविधान, डॉ आंबेडकर एवं अतिथियों को साक्षी मानकर सुप्रसिद्ध समाजसेवी किरण देव यादव के सुपुत्री पोयम ... मानवता संरक्षण मंच, खगड़िया मानवसेवा की ओर नही पहल, मानसिक शांति के लिए सदस्यता ग्रहन करें सीआरएस जांच टीम से सकारात्मक प्रगति रिपोर्ट रेल विभाग को भेजने एवं डीआरएम से अलौली तक जल्द ट्रेन चाल... फरकिया राज्य महामूर्खाधिपति सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का हुआ भव्य अनूठा अनोखा आकर्षक ऐतिहासिक आयोज... जानिए शीलभद्र और खिलजी से कैसे जुड़ा है नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास टीचर्स ऑफ बिहार और एससीईआरटी के बीच ऐतिहासिक समझौता प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन मध्य विद्यालय नूरपुर के प्रांगण में संपन्न भारतीय नाई समाज द्वारा भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का 37 वीं पुण्यतिथि मनाया, लिया संकल्प, जयघोष का लगाए... आरक्षण : क्या और क्यों? 100 में 90 शोषित, 90 भाग हमारा है, नारों के साथ बुद्धिजीवी नागरिक मंच ने बाबू जगदेव प्रसाद का 103 वा... आत्महत्या के प्रकार, कारण और उसके उपाय प्रतिनिधियों का महाजूटान आंदोलन की सारी तैयारी पूर्ण, व्यापक भागीदारी से अधिकार रैली होगा ऐतिहासिक होटल पाटलिपुत्र निर्वाणा, पटना में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित एमआईपी के क्रियान्वयन से संबधित रा... मनमन बाबा को पुनः बनाया गया जदयू का प्रदेश महासचिव 24 जनवरी को पटना मिलर हाई स्कूल में कर्पूरी संवाद सम्मेलन को ऐतिहासिक सफल करने हेतु चलाया सघन जनसंपर... बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ मुंगेर जिला का सम्मेलन संपन्न, लिए गए कई निर्णय, कमेटी गठित सावित्रीबाई फुले, फातिमा शेख, स्वामी विवेकानंद के जयंती का पखवाड़ा मनाया, महापुरुषों के विचारों को ज... 9 सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आगमन के मद्देनजर किया गया गिरफ्तार, कार्यक्रम समाप्ति... DECEPTION DETECTION TECHNIQUE पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट या ब्रेन मैपिंग क्या है? क्या है नारसिसिजम और इकोइस्ट ? बांध के दोनों बगल भंवरा निर्माण कर स्लोपिंग कर रोड निर्माण करने की मांग को लेकर फरकियावासी ने किया प... प्रथम शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले का 194 वीं जयंती व पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि दिनदहाड़े एक शिक्षक के सीने में दाग दी गई तीन गोली, बीते एक साल पहले हुई थी शिक्षक की आपत्तिजनक वीडिय...