back to top
जिलापटनाbharti singh ginni chatrath karwa chauth dance video goes viral watch here

bharti singh ginni chatrath karwa chauth dance video goes viral watch here

Bharti Singh Celebrates Karwa Chauth: कॉमेडी की लेडी किंग यानी भारती सिंह ने भी करवा चौथ मनाया है. लेकिन उनका करवा चौथ भी बिल्कुल उतना ही निराला रहा जितनी वो खुद हैं.

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी इंस्टा आईडी से एक वीडियो शेयर कर इसका सबूत भी खुद दिया है. उनका वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी खिलखिला रहे हैं. भारती सिंह ने इस वीडियो में डांस करते हुए भूख की वजह से हो रही परेशानी को बेहद मजेदार अंदाज में पेश किया है.

क्या है भारती सिंह के करवा चौथ वीडियो में?

वीडियो में भारती सिंह अपनी पूरी टोली के साथ गाना गाती नजर आ रही है. वो वीडियो में चुलबुले अंदाज में ‘सरकी जो सर से वो धीरे-धीरे, पागल हुआ रे मैं धीरे-धीरे’ गाती और मस्ती में डांस करती नजर आ रही हैं.

वीडियो कैप्शन में भारती सिंह ने लिखा है, ”भूख के कारण किसी के स्टेप नहीं मिल रहे. हैप्पी करवा चौथ, लवली लेडीज.’ बता दें कि इस वीडियो में कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी भी उनके साथ मजेदार स्टेप करती नजर आ रही हैं.

 


यूजर्स कर रहे ऐसे रिएक्ट

इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स देखकर लग रहा है कि शायद वीडियो देखने के बाद उनकी हंसी नहीं रुक रही होगी. कमेंट्स में कुछ लिखने के बजाय अपनी हंसी का आलम बताने के लिए यूजर्स एक के बाद एक कई कई हंसने वाली इमोजी का इस्तेमाल कर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

वहीं कुछ यूजर्स कपिल शर्मा की वाइफ को देखने के बाद भी खुशी जाहिर करते हुए लिख रहे हैं कि उन्हें तो इस वीडियो में कपिल शर्मा की वाइफ भी दिख गई हैं.

भारती सिंह वर्कफ्रंट

कॉमेडियन भारती सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो कई अलग-अलग टीवी शोज में दिख चुकी हैं. फिलहाल भारती कुकिंग बेस्ड कॉमेडी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ और ‘डांस दीवाने 4’ में होस्ट के तौर पर दिख रही हैं.

और पढ़ें: Anil Kapoor House Karwa Chauth Pooja: अनिल कपूर की वाइफ सुनीता ने रखी करवा चौथ की पूजा, सेलिब्रिटीज का लगा जमावड़ा

 



पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
36 ° C
36 °
36 °
43 %
5.3kmh
73 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें