वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में रविवार, 20 अक्टूबर की रात न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उठाया। कीवी टीम की जीत में अहम भूमिका अमेलिया केर ने निभाई। उन्होंने SA vs NZ फाइनल में 38 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेलने के साथ-साथ गेंदबाजी में मात्र 24 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। उन्हें इस उम्दा प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ पूरे टूर्नामेंट में उनका परफॉर्मेंस लाजवाब रहा, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। अमेलिया केर ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 15 विकेट चटकाने के साथ 135 रन बनाए।
अमेलिया केर ने इसी के साथ वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचा, वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाली पहली प्लेयर बन गई है। इससे पहले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के 8 एडिशन हुए जिसमें कोई प्लेयर ऐसा नहीं कर पाई।
वहीं मेंस क्रिकेट में यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुर्रन के नाम है। 2022 में जब उनकी टीम चैंपियन बनी थी तो कुर्रन ने फाइनल में उम्दा परफॉर्मेंस देकर प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता था।
कैसा रहा साउथ अफ्रीका वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बोर्ड पर लगाे। फाइनल में आमूमन टीमें पहले बैटिंग कर दूसरी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करती है, मगर साउथ अफ्रीका ने इसका उलटा किया। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर के अलावा सूजी बेट्स ने 32 तो ब्रुक हैलीडे ने 38 रन बनाए।
159 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 ही रन बना पाई और कीवी टीम 32 रनों से यह मैच जीत चैंपियन बनी।