back to top
जिलापटनाBihar Weather Report: दिवाली से पहले बिहार के मौसम में होगा बड़ा...

Bihar Weather Report: दिवाली से पहले बिहार के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, तेज हवा के साथ होगी बारिश

पटना. बिहार के मौसम में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पटना स्थित वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं हो रहा है, लेकिन जल्द ही स्थिति बदल सकती है. कल के बाद से हवा की गति में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंडक का एहसास बढ़ सकता है.

इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना भी है, जो तापमान को नीचे लाने में सहायक होगी. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे ठंडक में वृद्धि होगी.

क्यों हो रहा है मौसम में बदलाव
वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार बंगाल के खाड़ी के दक्षिणी पूर्वी भाग और पश्चिमी मध्य भाग के आसपास समुद्र तल से 5.8 किमी उपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बनी हुई है. इसका झुकाव दक्षिण पश्चिम की ओर है. इसका प्रभाव बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा. इस वजह से बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. 23 अक्टूबर से तापमान में कमी होने की संभावना है जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.

इसके अलावा 23 से 25 अक्टूबर के बीच बिहार के पटना सहित दक्षिण भाग के अधिकांश जिलों में सतही हवा की गति 15-20 किमी प्रति घंटे और झोंके के साथ 40 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. इसको देखते हुए सभी लोगों को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
इन दिनों सुबह के समय आद्रता अधिक रहने की वजह से पटना सहित बिहार के अधिकांश जिलों में कुहासा देखने को मिल रही है. आज भी सुबह का हाल ऐसा ही था. 6 बजे के बाद धूप निकलने से कोहरे से राहत मिली. दिन में भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. आज यानी सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 30°C से 34°C और रात का न्यूनतम तापमान 20°C से 24°C के बीच रहने की संभावना है. 23 अक्टूबर से तापमान में कमी होने की संभावना है.

यह रहे टॉप 5 ठंडे जिले
20 अक्टूबर को बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 19. 5°C रोहतास के डेहरी और मोतिहारी में दर्ज किया हुआ. इसके अलावा पुपरी में 20.8°C, बक्सर में 32.6°C, बक्सर में 21.6°C, गया में 21.7°C, और नालंदा में 21.7°C रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में इसमें अभी और कमी होने की संभावना है.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
4.7kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें