सैमसंग के फ्लैगशिप लाइनअप का दमदार स्मार्टफोन Galaxy S24+ 5G ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसपर 35,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट बैंक ऑफर्स के साथ मिल सकता है।
बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का जिक्र हो तो Samsung सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है और इसके लेटेस्ट डिवाइसेज में ढेरों AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। ग्राहकों को Flipkart पर शुरू हुई Big Diwali Sale के चलते ब्रैंड के फ्लैगशिप लाइनअप का Galaxy S24+ 5G स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का मौका दिया गया है। यह डिवाइस लॉन्च प्राइस के मुकाबले करीब 35,000 रुपये की सीधी छूट पर लिस्ट किया गया है और कुछ चुनिंदा फीचर्स के चलते खास है।
सैमसंग फ्लैगशिप लाइनअप के वनीला Galaxy S24 के मुकाबले Galaxy S24+ में बड़ा डिस्प्ले साइज मिलता है, यह बात तो आप पहले ही समझ गए होंगे। हालांकि, अगर आप S24+ वेरियंट का चुनाव करते हैं तो आपको मिलने वाली डील कई मायनों में बेहतर हो जाती है। आइए बताएं कि खास डिस्काउंट पर मिल रहा Galaxy S24+ आपको क्यों चुनना चाहिए और इसके सेगमेंट के बाकी डिवाइसेज के मुकाबले यह बेहतर विकल्प क्यों है।
आइए पहले ऑफर्स के बारे में जानें
Samsung Galaxy S24+ 5G को भारतीय मार्केट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट वाले बेस मॉडल के लिए 99,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसे अब 35,000 रुपये की छूट के बाद Flipkart ने 64,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से भुगतान करने की स्थिति में इसपर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। कैशबैक के बाद डिवाइस का इफेक्टिव प्राइस 61,749 रुपये रह जाएगा।
अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए नया डिवाइस खरीदना चाहें तो 36,050 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। Galaxy S24+ 5G को दो कलर ऑप्शंस- ऑनेक्स ब्लैक और कोबाल्ट वॉयलेट में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Galaxy S24+ 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए Exynos 2400 प्रोसेसर को फोन का हिस्सा बनाया गया है। Galaxy S24+ 5G में बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी, 10MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लंबे बैकअप के लिए Galaxy S24+ 5G में 4900mAh क्षमता लाली बैटरी दी गई है और इसे 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि इसे केवल 30 मिनट में 65 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
इन फीचर्स के चलते खास है Galaxy S24+ 5G डील
सैमसंग के पावरफुल फोन में Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है और इमेज एडिटिंग से लेकर टेक्स्ट फॉरमेटिंग जैसे काम भी आसानी से फटाफट किए जा सकते हैं। इसके अलावा Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 मिलता है और डिवाइस को 7 साल तक अपडेट्स मिलते रहेंगे। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा मिलती है और इसमें वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। धांसू परफॉर्मेंस के लिए इसमें डेका-कोर प्रोसेसर दिया गया है। बिल्ड से लेकर परफॉर्मेंस और कैमरा तक में यह एक दमदार विकल्प है।