back to top
जिलापटनाMBBS व BDS की 289 सीटें अलॉट, 630 अंकों पर सरकारी मेडिकल...

MBBS व BDS की 289 सीटें अलॉट, 630 अंकों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिली सीट, करियर न्यूज़

एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से रविवार देर शाम को नीट यूजी की तीसरे चरण की स्टेट काउंसलिंग के तहत एमबीबीएस एवं बीडीएस की 289 सीटों का आवंटन कर दिया है। इनमें हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की 84 सीटें भी शामिल है। तीसरे चरण के लिए एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज की 15 फीसदी यानि 11 सीटों को एनआरआई कोटे के लिए परिवर्तित करने की वजह से एक दिन के लिए रिजल्ट होल्ड किया गया था। हरिद्वार मेडिकल कॉलेज अभी सरकार ही चलाएगी, पीपीपी मोड पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल के मुताबिक हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में शुल्क निर्धारण को लेकर शासन की ओर से चार अक्टूबर को ही आदेश कर दिया गया है। ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने कहा कि दाखिले पहले से तय व्यवस्था एवं शुल्क पर ही होंगे। एसजीआरआर मेडिकल कालेज की आल इंडिया मैनजमेंट कोटा की सीटों में पंद्रह प्रतिशत सीट एनआरआइ के लिए आरक्षित कर दी गई हैं। इसी की वजह से समय लगा है।

सरकारी कॉलेज में 630 अंकों पर मिली सीट

परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि बताया कि तीसरे चरण में 1800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। सरकारी एवं निजी मेडिकल एवं डेटल कॉलेजों में 289 सीटों का आवंटन किया गया है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सामान्य श्रेणी में कट ऑफ 630, ओबीसी में 623, एससी में 477, एसटी में 480 रही। वहीं, निजी मेडिकल कॉलेजों में सामान्य श्रेणी में 333, ओबीसी में 238, एससी में 149 अंक पर सीट मिली। निजी मेडिकल कालेज में ऑल इंडिया कोटा की सीट 333 अंक तक मिली है।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
4.7kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें