पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी इंजीनियर के 47 पदों (पोस्ट आईडी 429) पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर 6 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती गेट स्कोर के जरिए होगी। योग्यता आकलन की कटऑफ डेट 6 नवंबर 2024 है।
चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद न्यूनतम तीन वर्ष की अवधि के लिए निगम में सेवा देने के लिए बॉन्ड भरना होगा। सामान्य/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह 5,00,000/- रुपए तथा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए 2,50,000/- रुपए का सेवा बांड भरना होगा।
योग्यता
इलेक्ट्रिकल में फुलटाइम बीई/ बी.टेक/ बीएससी (इंजीनियरिंग) या समकक्ष डिग्री । न्यूनतम 60 फीसदी अंक या समकक्ष सीजीपीए हो।
अधिकतम आयु सीमा – 28 वर्ष । आयु की गणना 06 नवंबर 2024 से होगी। ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
– गेट परीक्षा 2024 का वैध स्कोर हो।
वेतनमान – 30,000 -1,20,000/- व अन्य भत्ते।
चयन – गेट स्कोर 2024, बेहेवियरल असेसमेंट, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू।
कृपया ध्यान दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए केवल गेट 2024 स्कोर (100 में से नॉर्मलाइज्ड अंक) ही मान्य है। 2023 या उससे पहले का गेट स्कोर मान्य नहीं है।
आवेदन फीस –
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 500 रुपये।
एससी, एसटी, दिव्यांग- कोई फीस नहीं।