नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन टी20 क्रिकेट के इतिहास में सुपर ओवर में मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज हैं. साल 2014 में प्रोविडेंस में कैरेबियन प्रीमियर लीग में रेड स्टील और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया. निर्धारित 20 ओवरों के बाद दोनों टीम का स्कोर बराबार पर था. रेड स्टील ने पहले बैटिंग करते हुए 118 रन बनाए. वहीं, गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने भी 118 बनाए.
पहली गेंद पर ऑफ स्पिनर सुनील नरेन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज निकलस पूरन को गेंद फेंकी. गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई और पूरन के ऑफ स्टंप से एक फुट दूर घूम गई. इस पर कोई रन नहीं आया. दूसरी गेंद यह स्किड हुई और ज्यादा उछली नहीं. पूरन इसे भी हिट करने से चूक गए. तीसरी गेंद पर सुनील नरेन ने चालाकी से एक ही लाइन , लेंथ पर गेंद डाली.
चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं आया. पांचवीं गेंद परपूरन ने आखिरकार गेंद को कनेक्ट किया लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े मार्टिन गुप्टिल ने गेंद को लपर लिया और पूरन कैच आउट हो गए. लिया. अब स्टील को एक गेंद पर 12 रन चाहिए थे. छठी गेंद सुनील नरेन ने रॉस टेलर को फेंकी. जिसपर कोई रन नहीं आया और सुनील नरेन ने टी20 क्रिकेट में मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बना दिया.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 09:48 IST