दिल्ली में एक महिला पायलट के साथ डीजीसीए के अफसर द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
राजधानी दिल्ली में एक महिला पायलट के साथ डीजीसीए के अफसर द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले से विवाहित है।
जानकारी के अनुसार, पूर्वी दिल्ली में रहने वाली एक महिला पायलट ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी अधिकारी की पहचान सिराज फारुकी के रूप में है। पुलिस ने सफदरजंग एंक्लेव थाने में मामला दर्ज कर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित महिला पायलट की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि जून 2022 में उसकी मुलाकात सिराज फारुकी से हुई थी। उस समय वह एक विमानन कंपनी में नौकरी करता था। फिलहाल वह डीजीसीए में सीनियर फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। वह पायलट लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग ले रही थी। इस दौरान वह युवती के करीब आने लगा। आरोपी ने उसे बताया कि पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उसने दूसरी शादी की थी। लेकिन, वह अब दूसरी पत्नी से भी तलाक ले रहा है क्योंकि वह उससे शादी करना चाहता है।
जुलाई 2022 में वह युवती को हैदराबाद स्थित एक नामी होटल में ले गया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने उसे कई बार तलाक की स्थिति के बारे में पूछा, लेकिन वास्तव में उसने दूसरी पत्नी से तलाक लेने के लिए आवेदन ही नहीं किया था। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी शादी का झांसा देकर बीते दो वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।
विरोध करने पर वह उसे धमकाता था कि अगर उसने दूरियां बनाईं तो एयरलाइंस सेक्टर में वह उसे नौकरी नहीं करने देगा। युवती का दावा है कि कुछ माह पहले सिराज की पत्नी ने भी दोनों की शादी के लिए सहमति दे दी थी, लेकिन वास्तव में इस अपराध में वह अपने पति का साथ दे रही थी।