Assam Teacher Recruitment 2024 : डायरेक्टरेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम ने टीजीटी-पीजीटी पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 21 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती में ट्रेनी ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 9,389 पदों पर भर्ती की जाएगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के जरिए 8,004 ट्रेनी ग्रेजुएट टीचर्स और 1,385 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन की आखिरी तारीख : टीजीटी और पीजीटी पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2024 है।
एग्जामिनेशन फीस : टीजीटी-पीजीटी पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के लोगों को 500 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा। वहीं, ओबीसी/ एमओबीसी/ एसटी(एच)/ एसटी(पी) /एससी/ पीडब्ल्यूडी/ अन्य वर्ग के लोगों के लिए एग्जामिनेशन फीस 350 रुपए है।
टीजीटी वैकेंसी की डिटेल्स : कुल 8004 पद
ग्रेजुएट टीचर(विज्ञान)- 2111 पद
ग्रेजुएट टीचर(गणित)- 1737 पद
ग्रेजुएट टीचर(कला)- 3300 पद
ग्रेजुएट टीचर(हिंदी)- 630 पद
ग्रेजुएट टीचर(संस्कृत)- 226 पद
ग्रेजुएट टीचर की योग्यता : ग्रेजुएट टीचर(गणित) के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास 50 % अंकों के साथ साइंस(ऑनर्स) या गणित मुख्य विषय के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री या बॉयो विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए या किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मैथमेटिक्स ऑनर्स या फीजिक्स, केमिस्ट्री या बॉयोलॉजी के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा प्रतिष्ठित संस्थान बैचलर ऑफ एजुकेशन(बी.एड) की ड्रिग्री होना अनिवार्य है।
पीजीटी वैकेंसी की डिटेल्स : कुल 1,385 पद
1.अकाउंटेंसी – 10 पद(योग्यता- अकाउंटेंसी या फाइनेंस में एम.कॉम)
2.एडवांस(असमिया)- 115 पद(योग्यता- असमिया में एम.ए)
3.एडवांस(बंगाली)- 18 पद(योग्यता- बंगाली में एम.ए)
3.एंथ्रोपोलॉजी – 4 पद (योग्यता- एंथ्रोपोलॉजी में एम.ए या एम.एससी)
4.असमिया-361 पद(योग्यता-असमिया में एम.ए)
5.बैकिंग- 5 पद(योग्यता- फाइनेंस या अकाउंटेंसी में एम.कॉम)
6.बंगाली- 64 पद(योग्यता- बंगाली में एम.ए)
7.बोडो- 1 पद(योग्यता- बोडो में एम.ए)
8.बॉटनी- 47 पद(योग्यता- बॉटिनी में एम.एससी या बॉयोटेक्नोलॉजी में एम.एससी)
9.बिजनेस मैथमेटिक्स या स्टैटिक्स- 1 पद (योग्यता- मैथमेटिक्स या स्टैटिक्स में एम.ए या एम.एससी)
10.बिजनेस स्टडीज – 10 पद( योग्यता- एमबीए के साथ बीबीए या मैनेजमेंट में एम.कॉम)
11.सीएईएस(योग्यता- कमर्शियल अर्थमेटिक्स एंड एलिमेंट्स ऑफ स्टैटिक्स- 1 पद मैथमेटिक्स या स्टैटिक्स में एम.ए या एम.एससी
12.केमिस्ट्री- 21 पद (योग्यता- केमिस्ट्री में एम.एससी)
13.कमर्शियल अर्थमैटिक्स-1 पद (योग्यता- मैथमेटिक्स या स्टैटिक्स में एम.ए या एम.एससी)
14.इकोनॉमिक्स- 78 पद( योग्यता- इकोनॉमिक्स में एम.ए)
15.एजुकेशन- 29 पद(योग्यता-एजुकेशन में एम.ए)
16.इंग्लिश- 114 पद(योग्यता- इंग्लिश में एम.ए)
17.फाइनेंस- 2 पद(योग्यता- अकाउंटेंसी या फाइनेंस में एम.कॉम)
18.जियोग्रॉफी- 32 पद(योग्यता- जियोग्रॉफी में एम.ए)
19.जियोलॉजी- 12 पद(योग्यता- जियोलॉजी में एम.एससी या एप्लाइड जियोलॉजी में एम.टेक)
20.हिंदी- 6 पद( योग्यता- हिंदी में एम.ए)
21.इतिहास-165 पद(योग्यता- इतिहास में एम.ए)
22.लॉजिक और फिलॉसफी(योग्यता-लॉजिक और फिलॉसफी में एम.ए)