आरएसएमएसएसबी यानी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि अगर ओएमआर शीट में 7 गोले दिए हों और आपका रोल नंबर 6 डिजिट का हो तो एक जीरो पहले वाले कॉलम में भर दें। यानी यदि आपका रोल नंबर 608523 है तो सात ओएमआर शीट वाले गोलों में अपना रोल नंबर सात डिजिट 0608523 का बना कर भर दें। 12वीं लेवल की सीईटी शुरू होने से दो दिन पहले उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘प्रिय साथियों, परीक्षाओं में OMR शीट भरते समय जल्दीबाजी में कुछ युवा अक्सर रोल नंबर भरने में गलती करते हैं। यदि आपका रोल नंबर 739102 है तो पहले कॉलम में 7 वाले गोले को भरें, फिर अगले कॉलम में 3 वाले गोले को भरें और ऐसे ही बाकी गोलों को भरें। गोला सही से भरें। जल्दीबाजी न करें।’
उन्होंने यह भी कहा कि सीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। इसलिए हर प्रश्न का विकल्प चुन उत्तर देने में ही बुद्धिमानी होगी। फिर भी यदि उत्तर न देना चाहें तो लास्ट ऑप्शन ई चुनें नहीं तो यहां नेगेटिव मार्किंग हो जाएगी।
सीईटी परीक्षा तीन दिन 22, 23, 24 अक्टूबर को होगी। तीनों दिन दो – दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। यानी कुल छह चरणों में परीक्षा होगी। सुबह की शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक होगी जबकि दोपहर की शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक होगी। 12वीं स्तर की समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) में इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि इस बार सीईटी सीनियर सेकेंडर लेवल के लिए 18,63,082 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उपस्थित रहे। अलग-अलग विभागों की कुल 12 श्रेणियों के पदों पर भर्ती के लिए यह पात्रता परीक्षा होगी। यानी जो सीईटी में 40 फीसदी अंक ले आएगा वो इन पदों की भर्ती परीक्षाओं में बैठ सकेगा। आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले पहुंचना है। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।