back to top
जिलापटनाचिल्लाई तो रसोइया आंटी आ गई, फिर सर निकल गए...पर्दानशीं स्कूल में...

चिल्लाई तो रसोइया आंटी आ गई, फिर सर निकल गए…पर्दानशीं स्कूल में ‘बेपर्दा’ करने के खेल का खुलासा!

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूल के एक हेड मास्टर की घिनौनी करतूत. 5वीं की छात्रा के साथ की छेड़खानी, रसोइया के पहुंचने से बची इज्जत.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के दोनवा गांव से बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है. यहां एक स्कूल के हेडमास्टर ने 5वीं कक्षा की एक बच्ची के साथ शर्मनाक करतूत की है. मामला के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल में बैठक की और आरोपी शिक्षक को बुलाया, लेकिन वो नहीं आया. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद  परिजनों ने थाने में जाकर आवेदन दिया है.

दरअसल, पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के दोनवां पर्दानशीं प्राथमिक विद्यालय का है, जहां बीते गुरुवार को स्कूल की 5 वीं कक्षा की बच्ची के साथ स्कूल के ही हेडमास्टर मजहर जीशान ने घिनौनी करतूत की. छात्रा ने बताया कि सर ने कहा कि खिड़की बंद कर दो, जब खिड़की बंद किये तो उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया और मेरा कपड़ा खोल दिया, जिसके बाद चिल्लाई तो रसोइया आंटी आ गई, तो सर निकल गये.

पीड़िता की मां ने बताया कि घटना गुरुवार की है. उनकी बेटी ने कुछ नहीं बताया, लेकिन शुक्रवार को स्कूल बंद था, शनिवार को जब स्कूल जाने के लिए बोला तो वो तैयार नहीं हुई. तब उसने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने आज बैठक बुलाई और शिक्षक को भी बुलाया, लेकिन वो नहीं आया. ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आई फिर सब थाने पर गये वहां पीड़िता के परिजनों ने थाने में आवेदन दिया.

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि टीचर पर भरोसा करके लोग अपने बाल-बच्चों को स्कूल भेजते हैं, लेकिन जब स्कूल में ही ऐसे घिनौने काम होंगे, जहां हमारी बच्चियां ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो इस पर सख्त एक्शन हो. आरोपी हेड मास्टर पर पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई जाए और उसे जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए. वहीं, मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है और मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें