बेगूसराय : दुनिया के तकरीबन 150 देशों में आलू की खेती की जाती है. आलू एक ऐसी फसल है जो विभिन्न जलवायु और मिट्टी के प्रकारों में उगाई जा सकती है, इसलिए यह विश्वभर में व्यापक रूप से लोकप्रिय है. मुख्य आलू उत्पादक देशों में चीन और भारत विश्व के सबसे बड़े आलू उत्पादक देश है. लेकिन जब बात बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश आदि राज्यों की हो तो इस साल यहां 15 नवंबर से पहले आलू की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इतना ही नहीं किसान भाई अगर समय का ख्याल रखें तो झुलसा पाला रोगों से भी छुटकारा मिल जायेगा .तो कैसे करें ? किन बातों का रखें ख्याल इसके लिए चलते हैं.
कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर, बेगूसराय के हेड कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने लोकल 18 बिहार के जरिए किसानों को बताया छठ के समाप्त होते हैं किसान भाई आलू की खेती शुरू कर दें और 15 नवंबर से पहले यदि आलू की खेती कर लेते हैं तो किसानों को झुलसा रोग, पाला रोग से निजात मिल पाएगा.
खेतों को तैयार करना बेहद महत्वपूर्ण
किसान अजय कुमार ने बताया पहले मैं आलू की खेती करता था अब नहीं करता . बीज महंगा हो गया है पर उत्पादन नहीं मिल पाता है. कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक खेतों को तैयार करना बेहद जरूरी है .सबसे पहले 9 फ़ारा, और कलती लगवा लें फिर रोड़ावेटर से खेतों की मिट्टी को हल्का कर लेगे. इसके बाद किसान मजदूरों से या भी पोटेटो मशीन का प्रयोग कर सकते हैं. इससे खेतों में बेहतर तरीके से उत्पादन मिल पाएगा. बस मशीन से बुआई के दौरान गहरी जुटाई बेहद महत्वपूर्ण है .
बीज उपचार करने से फसल रहेगा निरोग
कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने बताया बीज उपचार के लिए साफ नामक दवाई बाजार में मिलता है इसका प्रयोग कर सकते हैं. किसान इसका प्रयोग करने के लिए इसका 2 ग्राम दवाई एक लीटर पानी में मिलाकर 15 से 20 मिनट तक भिगोकर रखें, फिर इसका उपयोग कर सकते हैं. इससे फसल निरोगी रहेगा.
इन उर्वरकों का करें प्रयोग
किसान भाई आलू की खेती में उर्वरकों के प्रयोग के तौर पर 150:90: 100 NPK का प्रयोग करें तो बेहतर उत्पादन मिल जायेगा. इसके अलावा किसानों के लिए एक हेक्टेयर में 25 क्विंटल आलू ही बीज के रूप में प्रयोग करें. उन्नत प्रभेद में कुफरी अलंकार, कुफरी पुखराज, कुफरी चंद्रमुखी, कुफरी अशोका, कुफरी जवाहर किस्में किसानों द्वारा काफी पसंद की जाती है.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 22:48 IST