back to top
जिलापटनाJamui News : पर्यटन के मानचित्र पर शामिल होगा बिहार का एक...

Jamui News : पर्यटन के मानचित्र पर शामिल होगा बिहार का एक और स्थान, जानें क्या है इसकी विशेषता

लखीसराय. जिले का ऐतिहासिक और प्राकृतिक दृष्टि से अद्वितीय बिछवे पहाड़ अब पर्यटन मानचित्र पर अपनी जगह बनाने की तैयारी में है. अभी हाल ही में लखीसराय जिला अधिकारी ने इस स्थल का परिभ्रमण किया था जिसके बाद से ही इस बात की कवायद शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि बिछवे पहाड़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और यहां की हरियाली एवं शांत वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करने की पूरी क्षमता रखते हैं.

इस पहाड़ को साल 2018 में संरक्षित घोषित किया गया था, और तब से यह न केवल एक पर्यावरणीय धरोहर बन गया है, बल्कि एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक स्थल के रूप में भी देखा जा रहा है. पहाड़ की विशेष भौगोलिक स्थिति और ऐतिहासिक महत्व इसे बिहार के पर्यटन स्थलों में अलग पहचान देती है.

पहाड़ से जुड़ी है लोगों की बड़ी धार्मिक आस्था
बिछवे पहाड़ की खासियत इसकी ऊंचाई और धार्मिक आस्था से जुड़ी विशेषताएं हैं. करीब 500 फीट ऊंचाई वाले इस पहाड़ के शिखर पर एक गुफा स्थित है, जो रहस्यमयी और प्राकृतिक संरचना का प्रतीक है. इसके अलावा, इस शिखर पर एक प्राचीन पीर बाबा की मजार है, जो स्थानीय लोगों और दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के बीच गहरी आस्था का केंद्र है. मजार पर नियमित रूप से दीप और अगरबत्ती जलाने का रिवाज है, जो धार्मिक सौहार्द और सांस्कृतिक समन्वय का परिचायक है. पश्चिम बंगाल से भी लोग यहां आते हैं और पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगते हैं.

यहां किए जाएंगे विकास के यह सारे काम
यहां साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि आने वाले पर्यटक इस स्थल के ऐतिहासिक महत्व को समझ सकें. इसके अलावा, बुनियादी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा, जिसमें पेयजल, शौचालय और विश्रामालय की व्यवस्था प्रमुख हैं. इस पहाड़ी की खूबसूरती और इसके धार्मिक महत्व को देखते हुए डीएम ने आश्वासन दिया कि इसे एक विशेष पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोग भी गौरवान्वित महसूस करेंगे.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
77 %
5.3kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें