back to top
जिलापटनाआग लगने के बाद चकरघिन्नी जैसा हो गया था MIG-29 प्लेन का...

आग लगने के बाद चकरघिन्नी जैसा हो गया था MIG-29 प्लेन का हाल, देखें- आगरा में कैसे हुआ क्रैश

UP Agra MIG-29 Plane Crash :  उत्तर प्रदेश (यूपी) के आगरा में सोमवार (चार नवंबर, 2024) को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का जो मिग-29 विमान क्रैश हुआ, उसका हाल आसमान में चकरघिन्नी (एक किस्म का पटाखा, जो गोल-गोल घूमता है) जैसा हो गया था. कथित तौर पर प्लेन में आई तकनीकी खराबी के बाद जब विमान नीचे गिरा तब वह गोल-गोल घूमने लगा था. हादसे के समय कुछ स्थानीय लोगों ने मौके पर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जो कि देर शाम को सामने आया और फिर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.   

समाचार एजेंसी पीटीआई को अफसरों की ओर से बताया गया, “आईएएफ का मिग-29 लड़ाकू विमान रूटीन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान ‘‘तकनीकी खराबी’’ की वजह से आगरा के पास खेत में दुर्घटना का शिकार हुआ. हादसे से पहले उसका पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में सफल रहा और जमीन पर भी कोई भी हताहत नहीं हुआ. 

स्थानीयों की ओर से शूट की गई वीडियो क्लिप में विमान को सुनेगा गांव में जमीन पर गिरते हुए और आग की लपटों में घिरते हुए देखा गया. पायलट को पास के बहा गांव में पैराशूट से उतरते हुए देखा गया, जहां लोग उसकी मदद के लिए फौरन दौड़े. देखें, VIDEO:

आईएएफ की ओर से कहा गया, पायलट ने यह सुनिश्चित किया कि विमान के जमीन पर गिरने से जान-माल को कोई नुकसान न हो और फिर वह विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं.

दुर्घटनास्थल के पास स्थित नौरंगपुर गांव में रहने वाले निशु पचौरी ने पीटीआई को बताया, ‘‘मैंने तेज आवाज सुनी और जब मैं अपने घर से बाहर निकलकर खेतों की ओर भागा तो मैंने आग की लपटें देखीं.’’ इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें दुर्घटनाग्रस्त विमान का ढांचा आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दिया और धुएं का गुब्बार उठ रहा था.

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में फटा लेवोटोबी ज्वालामुखी: 10 की गई जान, 4Km दूर तक धधकते लावा से मकानों को मोटा नुकसान!



पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
36 ° C
36 °
36 °
43 %
5.3kmh
73 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें