भागलपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत होने वाली है और इसको लेकर छठ घाट बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है. शहर के करीब 50 से अधिक घाटों पर कार्य शुरू कर दिया गया है. लेकिन, कई घाटों पर दलदल जैसी स्थिति बनी हुई है. वहीं कई घाटों का पक्कीकरण भी किया गया है. नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत घाट का निर्माण भी किया गया है, लेकिन चारो तरफ गंदगी पसरी हुई है.
हालांकि, नगर निगम के कर्मचारी सफाई में लगे हुए हैं ताकि जल्द से जल्द शहर के घाटों की सफाई की जाए. शहर के घाट पर लाइट की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही इस बार कई घाटों पर पानी भी है. काफी दिनों के बाद ऐसा हुआ है कि छठ व्रती कंचन पानी में छठ कर पाएंगे.
अधिकारियों ने भी छठ घाट का लिया जायजा
जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी और एसएसपी आनंद कुमार समेत जिले के सभी वरीय अधिकारियों के द्वारा छठ घाट का निरीक्षण भी लगातार किया जा रहा है. ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. आपको बता दें कि चंपानगर से लेकर बाबूपुर तक करीब 50 से अधिक घाट है. जिसमें सबसे सुंदर घाट बरारी व बूढ़ानाथ घाट है. बूढ़ानाथ घाट की गिनती श्हहर के सबसे बड़े घाटों में होती है. यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ होती है. इसलिए, व्रतियों के लिए अभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं.
सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम
वरीय पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. हलांकि छठ पूजा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है. एसडीआरएफ की टीम सभी घाटों पर तैनात की जा रही है. सबसे खतरनाक घाट बाबूपुर गंगा घाट है, क्योंकि यहां पानी का बहाव काफी तेज होता है. इसलिए, यहां दो टीम एसडीआरएफ की लगाई जाएगी. कही भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. आपको बता दें कि घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं. हाईमास्क लाइट लगाई जा रही है. घाट से गाद हटाया जा रहा है, ताकि स्वच्छ पानी में व्रती सूर्य उपासना कर पाए. इसके साथ ही अन्य सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
Tags: Bhagalpur news, Bihar Chhath Puja, Bihar News, Chhath Puja, Local18
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 14:00 IST