Jharkhand CBI Raid: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ा ऐक्शन लिया है. मंगलवार (पांच नवंबर, 2024) को सीबीआई ने नींबू पहाड़ इलाके में राज्य के अवैध माइनिंग स्कैम केस में रेड की है. सीबीआई ने तीन राज्यों की 16 जगहों पर छापेमारी की है. इस रेड के दौरान भारी मात्रा में कैश, सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए गए है. यह जानकारी अफसरों की ओर से दी गई.
रेड से जुड़ी बड़ी बातें:
- 3 राज्यों में 16 लोकेशन पर छापेमारी
- कोर्ट के आदेश पर नवंबर 2023 में मुकदमा दर्ज हुआ था
- 14 लोकेशन झारखंड (11 साहिबगंज और 3 रांची), एक पश्चिम बंगाल के कोलकाता और एक बिहार के पटना में
- 50 लाख कैश, 1 किलो गोल्ड और कुछ चांदी की ज्वेलरी बरामद
विभिन्न ठिकानों से 50 लाख जब्त
झारखंड के तीन जिलों- साहिबगंज, पाकुड़ और राजमहल में ये रेड की गई है. तीन जिलों में जिन लोगों के घर छापेमारी की गई है वह सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं. इसके अलावा सीबीआई की ओर से कोलकाता और पटना में भी छापेमारी की गई है. 1200 करोड़ रुपए के अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने रेड के दौरान अलग-अलग ठिकानों से 50 लाख रुपए जब्त किए हैं. वहीं साहिबगंज में सीबीआई ने जिन ठिकानों पर, जिनके यहां छापेमारी की है उमनें से सात के नाम हैं:-
- राजमहल उधवा के महताब आलम
- मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जायसवाल
- बरहरवा के सुब्रतो पाल
- टिंकल भगत
- अवध किशोर सिंह उर्फ पतरु सिंह
- बरहरवा के भगवान भगत
- कृष्णा शाह
नामकुम से लाखों का कैश बरामद
रांची में सीबीआई की टीम प्रेम प्रकाश नाम के व्यक्ति के घर पहुंची. प्रेम प्रकाश ही नहीं बल्कि उनके सीए जयपुरियार के घर भी छापेमारी की गई है. इसी के साथ-साथ नामकुम की एक यूनिवर्सिटी और अस्पताल में भी पुलिस का छापा पड़ा है, जहां नामकुम से भी भारी मात्रा में कैश बरामद किया जा चुका हैं.