नई दिल्ली. भारतीय टीम के खिलाफ लगातार बांए हाथ के स्पिन गेंदबाजों का प्रकोप देखकर होई ये जानने को बेताब है कि आखिर ऐसा क्या है कि भारतीय बल्लेबाजों का शिकार लेफ्ट आर्म स्पिनर बड़े आराम से कर जाते है . हालात ये हैकि पिछले 6 साल में अपने मैदानों पर विकेट लेने के लिए तरस रहे ऐजाज पटेल भारत में आकर भारतीय बल्लेबाजों की कलई खोल देते है.
वानखेड़े में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके ऐजाज पटेल ने न्यूज 18 को बताया कि वो इस बार किसके साथ तैयारी करके आए थे और उन्होंने तरकश में कौन कौन से तीर जोड़े थे. ऐजाज ने बताया कि विराट के लिए खास तौर पर एक खास गेंद पर सेंटनर के साथ मिल कर काम किया था जिसका फायदा टीम को मिला.
लंका के विभीषण से हार गई टीम इंडिया
ऐजाज पटेल ने नेटवर्क से बातचीत में आगे जो खुलासा किया वो हैरान करने वाला था . ऐजाज ने बताया कि श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ की वजह से उनकी गेंदबाजी में निखार आया . टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट ले चुके रंगना ने ऐजाज और सेंटनर को कई अहम सुराग दए जिसमें सबसे अहम था घूमती पिच पर सीधी गेंद फेंकने की कला . हेराथ ने गेंद के शाइनिंग पार्ट को कैसे स्पिनर इस्तेमाल करे इस पर किवी स्पिनर को काफी ज्ञान दिया जिसके दमपर विराट, सरफराज, गिल जैसे बल्लेबाजों को ऐजाज चकमा दे पाए .
पटेल को प्लान करना पसंद है
लगातार गेंद को सही जगह गिराना और 90 किमी/घंटा के उपर गेंदबाजी करना के लिए ऐजाज ने काफी प्रेक्टिस किया. ऐजाज पटेल ने बताया, 3 अलग-अलग पिच और 3 अलग-अलग मैच, मुझे लगता है कि हम अच्छी तरह से जानते हैं कि एशिया जाने की चुनौतियों में से एक यह है कि परिस्थितियां हर समय बदलती रहती हैं और आपको अनुकूल होना पड़ता है.ऐजाज पटेल ने न्यूजीलैंड में अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।ऐजाज पटेल ने विदेश में 21 टेस्ट मैच खेले हैं और 29.25 के औसत और 3.25 की इकॉनमी से 85 विकेट ले चुके हैं
Tags: Ajaj Patel, Mitchell Santner, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 18:26 IST