back to top
जिलापटनाजिसकी थी दरकार, विराट को मिला कुछ ऐसा ही उपहार, कोहली को...

जिसकी थी दरकार, विराट को मिला कुछ ऐसा ही उपहार, कोहली को मिला जन्मदिन पर हनुमान जी का आशीर्वाद, क्या बदल जाएंगी किंग की किस्मत ?

नई दिल्ली. किंग  कोहली का फार्म भले ही उनका साथ नहीं दे रहा हो पर फैंस हमेशा उनके साथ बने रहते है. खराब दौर के बावजूद  मौजूदा समय में विराट महान बल्लेबाजों में से एक हैं ये कहने में कोई गुरोज नही.पूरे विश्व भर में उनकी फॉलोइंग है। आज कोहली का जन्मदिन है. इस मौके पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन तो बर्थडे से पहले ही कोहली से मिलने पहुंच गया और उनके लिए खास तोहफा भी लेकर गया। कोहली अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया और फैन से मुलाकात की।

यश प्रजापति नाम के इस प्रशंसक ने मुंबई में कोहली से उनके होटल के कमरे में ये उपहार दिया. ये उपहार अपने आप में अनोखा था. यश प्रजापति ने अपने द्वारा बनाई गई हनुमान जी का चित्र विराट को दिया. विराट ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. विराट भी हनुमान जी के भक्त हैं और हनुमान जी के ही स्वरूप माने जाने वाले नीम करोली बाबा की भक्ति करते हैं.

विराट ने फैन को दिया रिटर्न गिफ्ट

किंग कोहली ने भी अपने फैन को निराश नहीं किया. फैन की किस्मत तब चमकी जब विराट कोहली ने एक बैट पर अपना ऑटोग्राफ किया और फैन को दे दिया. तस्वीर  में भी आप साफ देख सकते हैं कि विराट का फैन एक छोटा बैट पकड़े हुए है, जिसपर किंग कोहली का साइन है. किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए विराट से मिलना एक सपना होता है और इस फैन ने तो मुलाकात के साथ साथ ऑटोग्राफ भी ले लिया है.

भगवान हनुमान का मिला आशीर्वाद 

विराट कोहली एक खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस वक्त उनको भगवान के आशीर्वाद की सख्त जरूरत है.दो साल पहले 2022 में विराट ने नैनीताल के पास मौजूद नीम करोली बाबा के आश्रम कैंची धाम में दर्शन किए थे. यही वो वक्त था जब विराट खराब दौर से गुजर रहे थे और कैंची धाम में दर्शन के बाद उनकी किस्मत बदल गई थी. इसके बाद अगले एक साल उन्होंने हर फॉर्मेट में रनों की बारिश कर दी थी. अब फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हनुमान जी और नीम करोली बाबा के आशीर्वाद से विराट फिर से उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखें. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. हालांकि उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया, जिसमें उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा, जिसके लिए भारत को विराट अपनी लय में चाहिए होंगे.

Tags: Rohit sharma, Team india, Virat Anushka, Virat Kohli

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
36 ° C
36 °
36 °
43 %
5.3kmh
73 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें