back to top
जिलापटनाHijab ban in Switzerland Pakistanis reaction British Muslim YouTuber Lubna Zaidi attacks...

Hijab ban in Switzerland Pakistanis reaction British Muslim YouTuber Lubna Zaidi attacks on Pakistan | स्विटजरलैंड में हिजाब पर लगा बैन तो पाकिस्तानियों पर क्यों बरस पड़ीं ब्रिटेश मुस्लिम यूट्यूबर? बोलीं

स्विटजरलैंड में अगले साल 1 जनवरी से हिजाब पर पूरी तरह से बैन लग जाएगा. इसे लेकर ब्रिटिश मुस्लिम यूट्यूबर लुबना जैदी ने कहा है कि यह एकदम सही कदम है और मुस्लिम महिलाओं को ऐसा लगता है कि वे अपनी मर्जी से हिजाब पहन रही हैं, जबकि सच्चाई ये है कि बचपन से उनका ब्रेनवॉश किया जाता है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानियों पर भी हमला बोला और कहा कि ये दूसरे देशों में जाकर गंदगी मचाते हैं.

पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब मलिक के साथ बात करते हुए लुबना जैदी ने कहा कि हिजाब से लोग सिक्योरिटी थ्रेट समझते हैं. पूरे यूरोप में रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं ताकि पता चले कि कौन कहां जा रहा है. अब अगर आपने चेहरा ढका हुआ है तो फिर कैमरों का फायदा ही क्या हुआ जब सब अपने चेहरे छुपाते हुए घूम रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के लोग न अपने देश में कुछ अच्छा करते हैं और गंदी सोच लेकर दूसरे मुल्कों में जाते हैं तो वहां भी गंदगी मचाते हैं. ये जिस-जिस देश में जाते हैं वहां गंद मचाते हैं. लुबना ने कहा कि अब सऊदी अरब भी इनसे परेशान हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस्लाम बहुत महत्वपूर्ण है और उसकी अपनी एक जगह है. उसके साथ पढ़ाई-लिखाई भी जरूरी है, जिस पर ये ध्यान नहीं देते.

लुबना जैदी ने पाकिस्तान के मौलानाओं पर भी हमला बोला और कहा कि ये पाकिस्तान में बैठकर फतवे लगा रहे हैं और लोगों की जिंदगियों को रिस्क पर डाल देते हैं. इस्लाम की असल बातें ये लोगों को बताते नहीं हैं. उन्होंने मुस्लिमों से अपील की कि वह खुद कुरान को पढ़ें और चीजों को समझें. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानियों का इंडियंस से कोई मुकाबले नहीं है और पता नहीं किस बेसिस पर इन्होंने पाकिस्तान को अलग मुल्क बनाया.

लुबना ने कहा कि इस्लाम ने कभी नहीं कहा कि आप चरमपंथ पर जाएं. कई हदीसें भी ऐसी हैं, जिनमें पैगंबर ने खुद कहा था कि आप चरमपंथ पर नहीं जाएंगे क्योंकि आप उसको मेनटेन नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे पाकिस्तान के इस्लामिक उपदेशकों से ये गिला है कि वे चरमपंथ को रोकने के बजाय उसको बढ़ावा देते हैं. मैं भी पहले जाकिर नाइक को सुनती थी और उसी तरह सोचती थी, लेकिन जब मैंने कुरान को पढ़ा तो असली मतलब समझ आया.’

Published at : 14 Nov 2024 04:08 PM (IST)

विश्व फोटो गैलरी

विश्व वेब स्टोरीज

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें