back to top
जिलापटनाड्यूटी से लौटी लेडी कांस्टेबल, रात में मोबाइल पर आया 1 फोन,...

ड्यूटी से लौटी लेडी कांस्टेबल, रात में मोबाइल पर आया 1 फोन, सुबह कांप गया पुलिस महकमा, फिर… – bihar lady constable return room after duty happily suddenly got 1 phone call at midnight in Gaya what happened next will shock you emotionally

गया. गया में पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही विभा कुमारी का शव तीन दिन पहले पुलिस बैरक में मिला था. अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. मृतका के जीजा और होने वाले पति समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि महिला सिपाही के पास रात में फोन आया था. सुबह से ही परेशान थी. महिला सिपाही की शादी तय हो गई थी. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतिका के जीजा ने उसके मंगेतर को महिला सिपाही के किसी दूसरे पुलिसकर्मी से गलत संबंध के बारे में जानकारी दी थी. आइये सिलसिलेवार ढंग से पूरी घटना को समझते हैं.

महिला सिपाही की मौत की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टीम ने जब जांच शुरू की तो पता चला महिला सिपाही विभा कुमारी अपने जीजा टिंकू कुमार के संपर्क में थी. दोनों के बीच लंबी बातचीत होती थी. विभा कुमारी की जब नालंदा के रहने वाले बृजमोहन कुमार से शादी तय हुई तो उसने इसकी जानकारी अपने जीजा को दी. शादी तय होने के बाद महिला सिपाही अपने मंगेतर से बात करने लगी थी. उसकी जीजा से बातचीत कम होने लगी. इस वजह से जीजा नाराज हो गया.

लग्जरी कार से स्कूल जाता था स्टूडेंट, पास रखता था नोट गिनने की मशीन, रईसी की वजह जान सन्न रह गई पुलिस

जीजा टिंकू कुमार जब परेशान हो गया तो उसने साजिश रची. अपने दोस्त चैतन्य कुमार के मोबाइल फोन से अपनी साली (विभा कुमारी) के होने वाले पति बृजमोहन को व्हाट्सएप कॉल किया. फोन करने के दौरान उसने बृजमोहन से कह उसका नाम शिवम है, वह दारोगा है. जिस लड़की से आपकी शादी तय हुई है, वह ठीक नहीं है. उससे रिश्ता तोड़ लो.

नया ट्रैक्टर लेकर एजेंसी पहुंचा किसान, कर दिया आग के हवाले, बोला- ‘किश्त भर रहा हूं, फिर भी…’

इसके बाद मंगेतर बृजमोहन ने महिला सिपाही विभा कुमारी को फोन किया था और संबंध के बारे में पूछा था. इतना ही नहीं शादी तोड़ने की भी धमकी दी थी. महिला सिपाही विभा कुमारी आहत हो गई और उसने जिंदगी से नाता तोड़ लिया. एसएसपी ने आशीष भारती ने बताया कि मोबाइल का सीडीआर निकालने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस पूरे मामले में टिंकू कुमार, चैतन्य कुमार और बृजमोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Tags: Bihar News, Gaya news, Shocking news

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
68 %
3.9kmh
96 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें