नैनीताल : शनिवार दोपहर से ही पुलिस ने अस्थाई पार्किंग स्थलों पर होटलों में बुकिंग न करने वाले पर्यटकों के वाहनों को रोक दिया। नगर में गुरु अर्जुन देव के शहीदी पर्व पर नगर कीर्तन के चलते यातायात डायवर्ट किया गया था जिसके चलते शहर व शहर में प्रवेश करने वाली सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। पर्यटक घंटों तक जाम में अपने वाहनों में ही फंसे रहे। कई पर्यटक प्रशासन की व्यवस्थाओं पर तंज कसते नजर आए। एसपी यातायात व अपराध हरबंश सिंह ने बताया कि नैनीताल में नगर कीर्तन व पार्किंग स्थल पैक होने के चलते शहर में यातायात का दबाव रहा। जिसके चलते पर्यटकों के वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका जा रहा है, जहां से पर्यटकों को शटल के माध्यम से नैनीताल भेजा जा रहा है।शटल के लिए घंटों इंतजार करते रहे पर्यटक
नैनीताल। अस्थायी पार्किंग स्थलों पर पर्यटकों के वाहनों को रोककर शटल सेवा से नैनीताल भेजा गया, लेकिन अस्थायी पार्किंग स्थलों में शटल के वाहनों की कमी के चलते पर्यटकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं कई पर्यटक सरकारी बसों से भी नैनीताल पहुंचे।
ड्यूटी में लगे शिक्षक बोले अस्थायी पार्किंग स्थलों पर हैं अव्यवस्थाएं
नैनीताल। रूसी बाईपास व नारायण नगर में पुलिस के साथ ड्यूटी में लगे शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से उन्हें व्यवस्था पर नजर रखकर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। बताया कि रूसी बाईपास में पर्यटकों की संख्या के हिसाब से शौचालयों की सही व्यवस्था नहीं है। निशुल्क पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है। लाखों रुपये के हाईटेक वाहनों में आने वाले पर्यटकों को हल्के शटल वाहनों से भेजा जा रहा है। स्थायी पार्किंग स्थलों पर पर्यटकों के लिए साफ-सफाई के साथ अच्छे खाने की भी व्यवस्था नहीं है। रूसी बाईपास पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा, एलटी शिक्षक दान सिंह बिष्ट, हितेश साह, आशीष साह व वरिष्ठ सहायक अंकित पवार और जगदीश नेगी मौजूद रहे। वहीं नारायण नगर पार्किंग पर समाज कल्याण विभाग की सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम रावत व कनिष्ठ सहायक नयन सिंह बिष्ट मौजूद रहे।
पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का जमावड़ा
नैनीताल। सरोवरनगरी के पर्यटन स्थलों पर सुबह से शाम तक पर्यटकों का जमावड़ा रहा। पूरे दिन मालरोड, पंतपार्क, चाट बाजार, भोटिया मार्केट और बड़ा बाजार में पर्यटकों की भीड़ लगी रही। नैनीझील दिन भर नौकाओं से पटी रही।
भीषण गर्मी में घंटों जाम में फंसे रहे सैलानी
भीमताल/भवाली/गरमपानी। पर्यटन सीजन में सैलानियों की आवाजाही बढ़ने के साथ यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है। शनिवार को भीमताल, भवाली, कैंची, खैरना और गरमपानी में भीषण गर्मी में घंटों जाम लगने से यात्रियों और सैलानियों को जाम का सामना करना पड़ा। भवाली से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को शटल सेवा से भेजा गया, लेकिन इसके बाद भी भवाली में जाम की समस्या बनी रही। भीमताल, डांठ, नौकुचियाताल मार्ग, तल्लीताल, बाईपास, फरसौली, रामगढ़ रोड पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इससे पहाड़ घूमने पहुंचे सैलानी परेशान रहे। वाहनों के सड़क किनारे खड़े होने से भी जाम की समस्या रही। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से शाम तक रही। इधर, खैरना पुलिस ने हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर और रानीखेत की ओर आवाजाही करने वाले भारी वाहनों को रानीखेत पुल और अल्मोड़ा सड़क किनारे रोके रखा।
मल्लीताल क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने और यातायात बाधित करने पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की। शनिवार को सड़क किनारे खड़े वाहन हटवाने के साथ ही 35 वाहन स्वामियों का चालान काटा गया। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि सड़क किनारे प्रतिबंधित जोन में वाहन खड़े करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
Source link