रोहतास. लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत तृतीय ‘नमस्ते बिहार’ वृहत युवा संवाद का आयोजन 1 दिसंबर को सासाराम के न्यू फजलगंज स्टेडियम में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में शिक्षा, समानता, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के नेतृत्व में हो रहे इस आयोजन का उद्देश्य बिहार के युवाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और बिहार के समग्र विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है.
विकास वैभव ने बताया कि यह संवाद युवाओं को 2047 तक विकसित बिहार के निर्माण की रूपरेखा समझाएगा. इस मंच के माध्यम से युवाओं को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर स्थानीय समाधान खोजने की प्रेरणा दी जाएगी ताकि उन्हें इन समस्याओं के समाधान के लिए राज्य के बाहर न जाना पड़े. साथ ही, बिहार के स्टार्टअप्स और नवाचारों के बारे में जानकारी साझा की जाएगी, जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सके.
पहले संवादों से मिली प्रेरणा
विकास वैभव ने बताया कि ‘नमस्ते बिहार’ संवाद का पहला संस्करण 2023 में बेगूसराय में आयोजित हुआ था, जिसमें 50 हजार से अधिक युवाओं ने भाग लिया था. वहीं दूसरा संवाद जहानाबाद में हुआ और अब सासाराम में तीसरे संवाद की तैयारी है. इस बार पूरे बिहार से बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. इस बार के संवाद में युवाओं को जाति, सांप्रदायिकता, लिंग भेद और वैचारिक मतभेद से ऊपर उठकर बिहार के निर्माण में सामूहिक रूप से काम करने की प्रेरणा दी जाएगी. साथ ही, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता पर विशेष चर्चा होगी ताकि युवा अपना व्यवसाय शुरू कर सके और रोजगार के अवसर सृजित कर सके.
संवाद के माध्यम से क्रांति लाने की है कोशिश
आईपीएस विकास वैभव ने बताया कि बिहार में 30 करोड़ युवा हैं और उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए यह संवाद एक क्रांति लाने की कोशिश है. कार्यक्रम में कई प्रेरक वक्ता अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगे और युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे. ‘नमस्ते बिहार’ संवाद ना केवल युवाओं को मार्गदर्शन देने का एक मंच है बल्कि उन्हें बिहार के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में भागीदार बनाने की पहल भी है. इस संवाद से युवा शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता में नई संभावनाओं की खोज कर सकेंगे.
Tags: Bihar News, Local18, Sasaram news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 10:08 IST