नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) की मीटिंग में फैसला हुआ है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान ना भेजा जाए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है कि उन्हें सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं. जिसका मतलब है कि उनके पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है. मीटिंग में आज फैसला नहीं हो पाया है.
भारत सरकार ने कहा है कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो भारत इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी लेगा. भारत आने के लिए विदेशी खिलाड़ियों को कोई दिक्कत नहीं आएगी. बीसीसीआई ने इसी बात को मीटिंग में रखी है. इसकी उम्मीद अब काफी है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी. भारत सरकार ने साफ कह दिया है कि वह टीम नहीं भेजेगा.
टूर्नामेंट से हट सकता है पाकिस्तान
वहीं, पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा है कि अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार खो देता है तो वह इस आयोजन से पीछे हट जाएगा. एक सूत्र ने बताया कि “ऐसे मामले में, सरकार जिन विकल्पों पर विचार कर रही है, उनमें से एक विकल्प यह है कि पीसीबी से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा जाए कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग न ले.”
पिछली बार भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी. उस समय एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम बारिश से प्रभावित वनडे मैच में इंग्लैंड को हराने में सफल रही थी. 50 ओवर के मैच को 20 ओवर का कर दिया गया था. मेन इन ब्लू ने इस मैच में इंग्लैंड को पांच रन से हराया था.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 16:27 IST