जमुई. अगर आपने भी रबी फसल की खेती की है और आपको फसल बीमा का लाभ लेना है, तो आपको जरूरी कागजात तैयार रख लेना चाहिए. क्योंकि 1 दिसंबर यानि आज से फसल बीमा योजना को लेकर आवेदन शुरू किया जाएगा. हालांकि राज्यों में इसकी तारीख अलग-अलग हो सकती है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से आवेदन की तारीख 1 दिसंबर ही तय की गई है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत 1 दिसंबर से रबी फसलों का बीमा शुरू हो रहा है. इसके लिए किसानों को 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बीमा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि का विवरण, पहचान पत्र और फसल से संबंधित जानकारी पहले से तैयार रखें, ताकि आखिरी वक्त पर कोई परेशानी न हो.
व्हाट्सएप पर भी मदद ले सकते हैं किसान
फसल बीमा कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म और AI चैट बॉट की शुरुआत की है. किसान अब व्हाट्सएप चैट बॉट नंबर 7065514447 पर “HI” भेजकर बीमा से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके माध्यम से किसान बीमा पॉलिसी डाउनलोड कर सकते हैं, प्रीमियम की जानकारी ले सकते हैं और पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा, योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है. किसानों की सुविधा के लिए एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1447 भी शुरू किया गया है, जहां से उन्हें तुरंत सहायता मिल सकती है.
अगर आ रही हो दिक्कत तो यहां ले सकते हैं मदद
डिजिटल समाधान के तहत AI चैट बॉट किसानों को बीमा प्रक्रिया में मदद करता है. इसके जरिए किसान राज्य, फसल और भूमि का विवरण भरकर बीमा प्रीमियम की गणना कर सकते हैं. यह सुविधा पूरी तरह से डिजिटल है, जिससे किसानों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. तो अगर आप भी फसल बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही हो, तब अपने व्हाट्सएप के जरिए आप किसी भी प्रकार की मदद ले सकते हैं.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 08:22 IST