back to top
जिलापटनाipl 2025 3 best bowling attack teams mumbai indians sunrisers hyderabad gujarat...

ipl 2025 3 best bowling attack teams mumbai indians sunrisers hyderabad gujarat titans jasprit bumrah pat cummins

IPL 2025 Best Bowling Attack Team: आईपीएल 2025 के लिए प्रत्येक टीम ने एक मजबूत स्क्वाड तैयार करने का प्रयास किया, लेकिन लगभग हर एक टीम कम से कम एक कमी के साथ मैदान पर उतरने वाली है. किसी के पास फिनिशर बल्लेबाज नहीं है, किसी के पास लीड स्पिन गेंदबाज तो कोई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में मात खा रहा होगा. विशेष रूप से गेंदबाजी पर नजर दौड़ाएं तो इस बार मोहम्मद शमी से लेकर मिचेल स्टार्क, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल की भी टीम बदल चुकी है. सीजन शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन उससे पहले आइए जान लेते हैं कि सभी 10 टीमों में किसका गेंदबाजी लाइन-अप सबसे बेहतरीन नजर आ रहा है.

1. मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, इसलिए जाहिर तौर पर बुमराह MI के पेस अटैक को लीड कर रहे होंगे. इस बार टीम में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर जैसे स्विंग के मास्टर हैं, वहीं अफगानिस्तान के युवा अल्लाह गजनफार को लेकर MI ने अपने गेंदबाजी अटैक को मजबूती दी है. स्पिन गेंदबाजी में गजनफार के साथ मिचेल सैंटनर और कर्ण शर्मा भी होंगे. हार्दिक पांड्या के रूप में MI के पास दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर भी है.

2. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने गेंदबाजी अटैक को पहले से भी अधिक मजबूत कर लिया है. कप्तान पैट कमिंस फिर से बल्लेबाजों को अपने टप्पे में फंसाते दिखेंगे. उनका साथ देने के लिए इस बार SRH में मोहम्मद शमी भी आ गए हैं और हर्षल पटेल की स्लोवर गेंदें किसी भी टीम के बैटिंग लाइन-अप को भेदने की काबिलियत रखती हैं. बैकअप के तौर पर टीम में ब्राइडन कार्स, जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह और श्रीलंका का स्टार ईशान मलिंगा भी है. वहीं स्पिन का भार राहुल चाहर, एडम जैम्पा पर होगा।

3. गुजरात टाइटंस (GT)

गुजरात ताइटंस ने चाहे मेगा ऑक्शन में किसी पर बहुत महंगी बोली ना लगाई हो, लेकिन गुजरात आईपीएल 2025 की सबसे मजबूत टीमों में से एक नजर आ रही है. तेज गेंदबाजी की कमान इस बार कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा पर होगी। इनके अलावा टीम में गेराल्ड कोएत्जी और भारत के युवा स्टार अरशद खान भी हैं. गुजरात के पास दमदार स्पिन अटैक भी है, जिसे राशिद खान लीड कर रहे होंगे. वहीं वाशिंगटन सुंदर और साई किशोर उनका साथ दे रहे होंगे.

यह भी पढ़ें:

क्या है क्रिकेट का ‘हाइब्रिड मॉडल’, भारत की NO के बाद पाकिस्तान जिसपर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को हुआ राजी

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
72 %
4.4kmh
95 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें