- बीपीएससी एवं सीएचओ बहाली में हो रहे धांधली पर रोक लगाओ, दोषी पर कार्रवाई हो, लाठी चार्ज घोर निंदनीय – किरण देव यादव
- शिक्षा बचाओ, रोजगार बचाओ, सरकारी नौकरी बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ, लगाए जमकर नारे
- 9 दिसंबर को टाउन हॉल में डॉक्टर लक्ष्मण यादव के प्रबोधन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु नुक्कड़ सभा के माध्यम से किया अपील, आमजनों को दिया खुला आमंत्रण
- बीपीएससी एवं सीएचओ बहाली में हो रही है घोटाला व धांधली – मधुबाला उमेश धर्मेंद्र
- छात्र, अभ्यर्थी एवं किसानों पर दमन शोषण प्रलोभन बंद करो – मुरली रविदास, राम सुचित पासवान
खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान एवं मिशन सुरक्षा परिषद के संयुक्त बैनर तले बीएससी एवं सीएचओ अभ्यर्थी पर लाठी चार्ज, खान सर की गिरफ्तारी के खिलाफ देश बचाओ अभियान एवं मिशन सुरक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया एवं नुक्कड़ सभा रेलवे जंक्शन चौक पर की गई।
आंदोलन में शिक्षा बचाओ, रोजगार बचाओ, देश बचाओ, बहाली में धांधली पर रोक लगाओ, नारों को बुलंद किया गया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता करते हुए अभियान के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि बीपीएससी एवं सीएचओ बहाली में भाजपा जदयू के डबल इंजन की नीतीश सरकार एवं शिक्षा विभाग के संरक्षण में महाघोटाला धांधली हो रही है।
लाखों करोड़ों रुपए में सेटिंग हो रही है जिसका अवैध राशि एजेंट से लेकर सरकार तक पहुंचाई जाती है। पैसा दो, सरकारी नौकरी लो, की नीति अपनाई जा रही है। विगत बीपीएससी शिक्षक बहाली में भी फर्जी डिग्री वाले को पैसे के बल पर नौकरी दी गई।
दूसरे राज्य के छात्रों को बुला बुलाकर अवैध राशि वसूलकर डिग्री एवं जॉइनिंग लेटर बांटा गया। अभ्यर्थियों द्वारा पटना में विगत दिनों बीपीएससी एवं सीएचओ अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया तो नीतीश कुमार की कुशासन सरकार की पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर छात्रों की आवाज को दबाया गया। खान सर की गिरफ्तारी की गई। फासीवादी तानाशाही कुशासन भ्रष्टाचार चरम पर है।
मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता किरण देव यादव ने कहा कि वहीं दूसरे तरफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन पर लाठी चार्ज आंसू गैस छोड़ा गया, बावजूद इसके किसानों ने बेरीकेटिंग को तोड़ डाला।
श्री यादव ने छात्र, अभ्यर्थी एवं किसानों पर की गई लाठी चार्ज आंसू गैस छोड़ने की घटना की घोर निंदा किया है। तथा मोदी सरकार एवं नीतीश सरकार का आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हर मोर्चे पर बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार बिफल है।
समाजसेवी किरण देव यादव ने 9 दिसंबर को टाउन हॉल में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मण यादव के आगमन एवं प्रबोधन कार्यक्रम में अधिक संख्या में खगरिया वासियों को भाग लेने हेतु आमंत्रण एवं अपील किया है। कार्यक्रम में धर्मेंद्र कुमार सुनील कुमार मधुबाला उमेश ठाकुर मुरली रविदास राम सुचित पासवान चंद्रशेखर मंडल गणेश गौरव आदि ने भाग लिया।