back to top
जिलापटनाएसएचएसबी भर्ती 2024 अधिसूचना पीडीएफ बिहार स्वास्थ्य विभाग आयुष डॉक्टर सरकारी नौकरी...

एसएचएसबी भर्ती 2024 अधिसूचना पीडीएफ बिहार स्वास्थ्य विभाग आयुष डॉक्टर सरकारी नौकरी वेतन यहां ऑनलाइन आवेदन करें विवरण जानें

एसएचएसबी भर्ती 2024: क्या आप मेडिकल क्षेत्र में अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं? बिहार में आयुष डॉक्टरों की बड़ी भर्ती चल रही है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (SHSB) ने आयुर्वेद, होमियोपैथिक, ग्रीक आयुष डॉक्टरों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इस पद के लिए पात्र प्रतियोगी वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। वहीं, इन ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2024 शाम ​​6 बजे तक है।

इन पर आधारित भर्तियाँ-

वैकेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग केंद्र के लिए यह वैकेंसी डॉक्टर है। आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक) के लिए 1411 वैकेंसी है। जबकि आयुष्य चिकित्सक (होमियोपैथिक) के 139 पर भर्ती जारी है। इसके अलावा आयुष चिकित्सक (यूनानी) के 502 पद समाप्त हो जायेंगे। इस तरह कुल 2619 पर जायेंगे.

ये भी पढ़ें-

एसबीआई, सुप्रीम कोर्ट ने इन पदों में शामिल किया नौकरी का मौका, यहां देखें नोटिफिकेशन और अन्य डिटेल्स

इन के लिए क्या-क्या जरूरी है?

बैचलर ऑफ बिहार आयुष डॉक्टर की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएमएस डिग्री (बैचलर ऑफ मेडिसिन मेडिसिन एंड सर्जरी), बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होमिय पैथी मेडिसिन एंड सर्जरी), बीयूएमएस (बैचलर ऑफ ग्रीक मेडिसिन एंड सर्जरी) ) की डिग्री होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट में अंतिम मुहरों की भर्ती, सिर्फ ये जिओबाइल्स ही कर सकते हैं आवेदन

एंटर्नशिप ट्रेनिंग रेस्तरां और बिहार स्टेट आयुर्वेदिक और ग्रीक मेडिकल काउंसिल…

इसके अलावा एंटर्नशिप ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और बिहार स्टेट आयुर्वेदिक एंड ग्रीक मेडिकल काउंसिल/बिहार स्टेट होम्योपैथिक मेडिकल काउंसिल पटना में भर्ती होनी चाहिए। योग्यता से संबंधित अन्य विवरण विवरण से भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना से जांच कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

ईएसआईसी मे भर्ती के लिए 10 से 17 दिसंबर तक होगा वॉक इन इंटरव्यू, जानें कौन हो सकता है शामिल

शिक्षा ऋण की जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें