back to top
शिक्षा व रोजगारइस सिद्धार्थ केके पाठक से निकले आगे, क्लास में नहीं हो... पटना...

इस सिद्धार्थ केके पाठक से निकले आगे, क्लास में नहीं हो… पटना में बैठे ACS एस सिद्धार्थ ने 250KM दूर टीचर को इस ट्रिक से ‘पकड़ा’

शिक्षा व रोजगार : बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ तो पूर्व एससीएस केके पाठक से एक कदम आगे निकल गए। इसकी वजह से एस सिद्धार्थ फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है, उनका स्कूलों के शिक्षकों से वीडियो कॉल पर बातचीत करना। एसीएस एस सिद्धार्थ ने पटना में बैठे-बैठे करीब 250 किमी दूर स्थित पश्चिम चंपारण के एक स्कूल में अचानक वीडियो कॉल करके पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने घोषणा की है कि वो रोज़ाना 10 स्कूलों में वीडियो कॉल करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपना नंबर भी सार्वजनिक किया है। इस कदम से शिक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन कुछ लोग इसे शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव मान रहे हैं।

एस. सिद्धार्थ ने राजकीय मध्य विद्यालय में किया वीडियो कॉल

एस. सिद्धार्थ ने पश्चिम चंपारण जिले के राजकीय मध्य विद्यालय, भीतहा में वीडियो कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले शिक्षक इमाम कौसर थे। सिद्धार्थ ने उनसे अब्दुल वहाब अंसारी नाम के शिक्षक के बारे में पूछा। कौसर ने बताया कि अंसारी कक्षा ले रहे हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि फ़ोन अंसारी की कक्षा में ले जाया जाए। लेकिन तुरंत ही उन्होंने कौसर से पूछा कि वो बाहर क्या कर रहे हैं। कौसर ने सफाई दी कि वो क्लास में ही थे, फ़ोन आने पर बाहर आए हैं।

सिद्धार्थ ने क्लास में लड़कों की कम संख्या को लेकर भी पूछा सवाल

इसके बाद अब्दुल वहाब अंसारी से बात हुई। सिद्धार्थ ने उनसे उपस्थित बच्चों की संख्या, कक्षा और स्कूल की मरम्मत के बारे में पूछताछ की। अंसारी ने बताया कि छठी कक्षा में 28 बच्चे मौजूद हैं। सिद्धार्थ ने बच्चों को कैमरे पर दिखाने को कहा। कक्षा में लड़कियों की संख्या ज़्यादा देखकर उन्होंने लड़कों की कम संख्या पर टिप्पणी की। स्कूल की मरम्मत के बारे में पूछने पर अंसारी ने हेडमास्टर को बुलाया। हेडमास्टर ने बताया कि फर्श की मरम्मत हो चुकी है। सिद्धार्थ ने छत और रंगाई-पुताई के बारे में पूछा।

यह वीडियो कॉल चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग एस. सिद्धार्थ के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे शिक्षकों की जवाबदेही बढ़ेगी और शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। वहीं शिक्षकों में हड़कंप मचा है। पता नहीं कब उनके पास वीडियो कॉल आ जाए।

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
77 %
5.3kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें