- आमरण अनशन के पांचवें दिन पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया पुरजोर समर्थन, सरकार प्रशासन को दी चेतावनी
मुंगेर : सरपंच पुत्र के हत्यारे का जल्द हो गिरफ्तारी, मिले न्याय, सुरक्षा की गारंटी दे सरकार, अन्यथा पूरे बिहार में पंच सरपंच संघ राजव्यापी चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे।
उक्त बातें बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने धरहरा थाना के समक्ष आमरण अनशन सभा को संबोधित करते हुए कहा। श्री यादव ने कहा कि विगत 5 महीने पूर्व सरपंच राकेश रंजन के युवा पुत्र इंद्रजीत का अपहरण कर हत्या कर वृक्ष में लटका दिया गया। उन्होंने उक्त नृशंस हत्या का प्रदेश कमेटी की ओर से घोर निंदा किया तथा मुंगेर जिला प्रशासन, धरहरा थाना प्रशासन एवं बिहार की तथाकथित सुशासन की सरकार नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंच सरपंच मुखिया आदि जनप्रतिनिधियों की हत्या दर हत्या हो रही है, सम्मान सुरक्षा सुविधा नगण्य है। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हर मोर्चे पर विफल नीतीश कुमार की सरकार अपने हाथों से अपनी पीठ थपथपाती है।
श्री यादव ने अनशनकारी सरपंच राकेश रंजन के पांचवें दिन प्रदेश कमेटी की ओर से पुरजोर समर्थन करते हुए शासन प्रशासन से सरपंच को त्वरित न्याय देने, खुलेआम घूम रहे अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने, कठोर कार्रवाई करने, सजा देने, सरपंच परिजन की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग किया है।
श्री यादव ने शहीद इंद्रजीत को श्रद्धांजलि देते हुए कोटि-कोटि नमन किया एवं उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रकृति से प्रार्थना किया। वहीं उनके परिजन के प्रति हार्दिक संवेदना सहानुभूति व्यक्त किया तथा हर संभव सहयोग की आश्वासन दिया। श्री यादव ने कहा कि थाना एवं जिला पुलिस प्रशासन, अपराधी एवं राजनेता के गठजोड़ से उक्त हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। निश्चित तौर पर मिलीभगत के कारण अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी तो पूरे बिहार में राजव्यापी आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा, चरणबद्ध आंदोलन तेज किया जाएगा, सरपंच सामूहिक इस्तीफा देने को विवश होंगे, जिसका जिम्मेवार शासन प्रशासन की होगी।
श्री यादव ने कहा कि पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने पंचायती राज मंत्री से मुलाकात कर कानूनी कार्रवाई करने हेतु गुहार लगाई है। मंत्री महोदय से निरंतर संपर्क में बने हुए हैं।
श्री यादव ने मुंगेर के स्थानीय सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ, मुखिया संघ, वार्ड सदस्य संघ, जिला परिषद संघ आदि से भी उक्त आमरण अनशन आंदोलन को समर्थन करने का अपील किया।
श्री यादव ने कहा कि 15 दिसंबर को धरहरा में जन आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं विभिन्न तिथि निर्धारित कर सड़क जाम, बाजार बंद, मशाल जुलूस, एसपी का पुतला दहन आदि चरणबद्ध आंदोलन तेज किया जायेगा।
जिसमें अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया है। किसी भी अप्रिय घटना का जिम्मेवार जिला प्रशासन और सरकार की होगी।
आमरण अनशन आंदोलन में सरपंच सन्नी कुमार सहित दर्जनों पंच सरपंचगण, समर्थक सहित करणी सेना के अध्यक्ष संजीव सिंह उपस्थित थे। वहीं प्रमुख नीरज यादव ने आमरण अनशन आंदोलन को समर्थन किया।