- अलौली गढ़ घाट कोसी नदी पर तीसरी बार डीपीआर जल्द भेज पूल निर्माण का रास्ता प्रशस्त करे सरकार व प्रशासन – किरण देव यादव
खगड़िया/अलौली : अलौली गढ घाट कोसी नदी पर पुल निर्माण करने तथा रद्द डीपीआर को पुनः संशोधन कर मंत्रालय को भेजने की मांग को लेकर देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव के नेतृत्व में अलौली गढ़ घाट पर प्रदर्शन किया गया।
श्री यादव ने कहा कि पूल निर्माण नहीं होने से फरकिया वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तथा अलौली गढ घाट कोसी नदी पर पुल निर्माण करने का आदेश होने के बाद दो-दो बार डीपीआर बनाकर भेजा गया जिसे बिहार सरकार ने रद्द कर वापस कर दिया। पुनः तीसरी बार डीपीआर जल्द बनाकर भेजने की मांग किया है। वहीं जिले के 11 नदियों का डीपीआर रद्द कर वापस किया गया था जिसे जल्द पुनः डीपीआर बनाकर सरकार को भेजने की जरूरत है।
प्रदर्शन में रूपेंद्र कुमार, राजेश यादव, सीको यादव सहित दर्जनों फरकिया वासियों ने प्रदर्शन में भाग लिया। सबों ने एक स्वर में कहा कि जल्द पुल निर्माण होना चाहिए अन्यथा फरकियावासी आंदोलन तेज करने को विवश होंगे। तथा पूल नहीं तो वोट नहीं, नारों को बुलंद किया।