back to top
खगड़ियाअलौलीफरकिया के कचनाभित्ता पर अधूरे पूल को पूरा करने हेतु फरकियावासी ने...

फरकिया के कचनाभित्ता पर अधूरे पूल को पूरा करने हेतु फरकियावासी ने किया प्रदर्शन, पूल नहीं तो वोट नहीं नारा किया बुलंद

  • कचना भित्ता पर अधूरे निर्मित पूल को जल्द पूरा करे प्रशासन, संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करे सरकार – किरण देव यादव

अलौली : कचना भित्ता पर कचना नदी में अधूरे पूल जल्द निर्माण करने, संवेदक पर कार्रवाई करने तथा ब्लैक लिस्टेड करने की मांग को लेकर देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव के नेतृत्व में कचना भित्ता में अर्ध निर्मित पूल के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

श्री यादव ने कहा कि संवेदक द्वारा कचना भित्ता पर पूल निर्माण कार्य छोड़कर भागने से दो पिलर काम नहीं करने के कारण पुल अर्ध निर्मित पड़ा है जिससे सरकार का बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना अधूरी पड़ी है। वहीं फरकियावासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं अलौली गढ़ घाट सहित जिले के 11 नदियों पर पूल का डीपीआर रद्द कर वापस किया गया था जिसे जल्द पुनः डीपीआर बनाकर सरकार को भेजने की जरूरत है। प्रदर्शन में रूपेंद्र कुमार, राजेश यादव, सीको यादव सहित दर्जनों फरकिया वासियों ने प्रदर्शन में भाग लिया।

सबों ने एक स्वर में कहा कि जल्द पुल निर्माण होना चाहिए अन्यथा फरकियावासी उग्र आंदोलन तेज करने को विवश होंगे। तथा पूल नहीं तो वोट नहीं, नारों को बुलंद किया। फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि फरकिया आज भी आजादी के 75 साल बाद भी फरक एरिया का दंश झेल रहा है।

फरकिया आज भी सर्वांगीण विकास से कोसों दूर है। बुनियादी सुविधा पूल सड़क बिजली शुद्ध पानी यातायात वाहन मयस्सर नहीं है। फरकिया के क्षेत्र में हाई स्कूल की सख्त जरुरत है। कोसी कचना कमला करेह नदियां एवं कई नासी पार कर अलौली हाई स्कूल आना छात्र छात्राओं को मजबूरी है। नाव डूबने की आशंका बनी रहती है। बड़ी अप्रिय घटना की संभावना से इंकार नहीं की जा सकती है।

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
4.7kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें