वन इलेक्शन बिल : इवीएम हाईजैक कर आसानी से सत्ता पर बने रहना, संविधान लोकतंत्र जनाधिकार को समाप्त करना एकमात्र उद्देश्य – किरण देव यादव
खगड़िया सदर : वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि देश में वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम, वन नेशन वन हेल्थ सिस्टम, वन नेशन वन इंप्लाइमेंट सिस्टम, वन नेशन वन जस्टिस सिस्टम, वन नेशन वन एग्रीकल्चर सिस्टम, वन नेशन वन लेबर सिस्टम, वन नेशन वन लाव सिस्टम, वन पब्लिक पॉलिसी बनाने की जरूरत है।
श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल के तहत देश में वन मैन, वन पावर, वन पोस्ट, वन ओपिनियन, वन एक्शन, आई एम ए स्टेट माय वर्ल्ड इस लाव, मैं ही राज्य सत्ता हूं और मेरा एक-एक वचन कानून है, हिटलरशाही तानाशाही अधिनायकवाद फासीवाद पूंजीवाद कट्टरवाद देश में लाना ही मकसद है।
देश में एक ही बार ईवीएम मशीन से चुनाव कराकर एवं को हाईजैक कर सत्ता पर काबिज होने, बने रहने हेतु बिल का मकसद है। श्री यादव ने कहा कि ईवीएम हटाओ, लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ, नारा बुलंद करने की जरूरत है। देश के समक्ष जन एकता, जन संघर्ष, जन आंदोलन ही एकमात्र विकल्प से शेष है। श्री यादव ने सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई तेज करने का आमजनों से अपील किया।