back to top
राजनीतिओम बिरला सख्त, संसद भवन के सभी गेटों पर मारपीट-प्रदर्शन पर रोक

ओम बिरला सख्त, संसद भवन के सभी गेटों पर मारपीट-प्रदर्शन पर रोक

राजनीति : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार (19 दिसंबर, 2024) को सत्ता पक्ष और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की की घटना के बाद निर्देश दिया कि कोई भी राजनीतिक दल, अल्पसंख्यक और समुदाय का समूह संसद के किसी भी दरवाजे पर प्रदर्शन न करें। सकता है. वेबसाइट ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया, ‘लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल, संसद सदस्य या समूह का समूह संसद भवन पर कोई धरना और प्रदर्शन नहीं करेगा।’ गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ओर से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि समूह ने मार्च निकाला तो भाजपा कलाकारों ने कांग्रेस पर बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए अपमानजनक प्रदर्शन किया।

बीजेपी के दो मुसलमानों को लगी चोट

संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्ता पक्ष और घटक दल के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गये और भव्य सदन की। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने बुजुर्ग नाबालिग प्रताप सारंगी की वजह से धक्का-मुक्की की। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट लगी है।

कांग्रेस का दावा क्या है?

दूसरी तरफ, पार्टी कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी के स्पीकर ने अपने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कई महिला कलाकारों को भवन में जाने से रोक दिया और धक्का-मुक्की की। कांग्रेस और कई अन्य शास्त्रीय शास्त्रियों का आरोप है कि शाह ने ‘भारत के संविधान की 75वीं शताब्दी की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर सामाख्या में दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपनी विचारधारा के दौरान बाबा साहब का अपमान किया।

बीजेपी ने लगाया ये आरोप

मुख्य व्यापारिक दल ने शाह के चमत्कार का एक वीडियो अंश भी जारी किया, जिसमें गृह मंत्री ने कटाक्ष पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ”अभी एक फैशन हो गया है- अम्बार्बक, अम्बार्बक…. इतना नाम अगर भगवान ‘का लें तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलें।’

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें