शिक्षा व रोजगार : BPSC प्रधान शिक्षक व प्रधान अध्यापक पास शिक्षकों, जिनके कॉउंसलिंग में कोई समस्या आ गई, जैसे कि आधार OTP समस्या, डॉक्युमेंट की कमी की समस्या इत्यादि, उनको अपने बचाव में डॉक्यूमेंट अपलोड करने का अवसर BPSC ने दिया है, शिक्षकों को डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तारीख दिनाँक 21 दिसम्बर 2024 से 24 दिसम्बर 2024 तक दी गई है। यह सूचना समाचार पत्र के माध्यम से निकाली गई थी। अगर इस तिथि के भीतर शिक्षकों के द्वारा डॉक्यूमेंट अपलोड नही किया जाता है तो उस तिथि के बाद उनके नियुक्ति में उतपन्न समस्या के लिए BPSC जिम्मेदार नही होगी। अतः BPSC प्रधान शिक्षक अथवा प्रधान अध्यापक नियुक्ति में उत्तीर्ण शिक्षक अंतिम तिथि के भीतर अपने BPSC के डैशबोर्ड में जाकर निर्दिष्ट डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे।
डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें?
किसी भी सायबर कैफ़े में जाएँ क्योकि यह अपलोड का काम मोबाइल से नही होगा, साइबर कैफे वाले को कहें कि सबसे पहले BPSC वेबसाइट पर जाएं उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन पर क्लिक करें और पॉपअप विंडो पर यस करें, (डिस्पेलय तब एक दूसरा पेज (डैशबोर्ड) खुलेगा, अब आप आपना यूजर आईडी, और पासवर्ड डालें, डैशबोर्ड खुलने के बाद दाहिने तरफ ऊपर में अपलोड डॉक्यूमेंट लिखा होगा उसपर क्लिक करे अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको 11 या 12 डॉक्यूमेंट अपलोड की सूची मिलेगी जिससे यह पता चलेगा कि आपको कौंन-कौन सा डॉक्युमेंट अपलोड करना है। इसके बाद उक्त डॉक्यूमेंट का पीडीएफ फ़ाइल तैयार करलें, ध्यान रखें कि पीडीएफ फ़ाइल का साइज 90 KB से ज्यादा ना हो। उसके बाद जहाँ जो डॉक्युमेंट मांगा जा रहा है वहाँ वह डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें,अंतिम में सबमिट इनक्लोजर डिटेल पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड को सबमिट कर दें, बस होगया आपका काम।
BPSC डेशबोर्ड पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें