back to top
शिक्षा व रोजगार1 जनवरी से विशिष्ट शिक्षकों को नया वेतनमान, 1 से 7 जनवरी...

1 जनवरी से विशिष्ट शिक्षकों को नया वेतनमान, 1 से 7 जनवरी तक नए सिरे से योगदान हेतु पत्र हुआ जारी

शिक्षा व रोजगार : 2.53 लाख शिक्षक अबतक सक्षमता परीक्षा 1 और 2 में उत्तीर्ण हो चुके हैं, बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक संशोधन नियमावली 2024 के आने के बाद इन नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में वेतन निर्धारण के संबंध में विभाग ने अपना रुख एक पत्र के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है, अतः शिक्षकों के लिए खुशी की खबर यह है कि सक्षमता उत्तीर्ण होने के बाद विशिष्ट शिक्षक बने नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का वेतनमान आगामी 1 जनवरी 2025 से दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र भेजा है। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि विशिष्ट शिक्षकों को नए साल से नया वेतनमान का गिफ्ट मिलना शुरू हो जाएगा।

अब तक 2 लाख 53 हजार 534 शिक्षक बने विशिष्ट शिक्षक
बिहार शिक्षा विभाग के अनुसार सक्षमता परीक्षा 1 और 2 में बिहार के 253534 नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बन चुके हैं, हालांकि 66143 सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का कॉउंसलिंग होना अभी बाँकी है, इधर प्रदेश में अभी 85609 नियोजित शिक्षक अबतक सक्षमता परीक्षा पास नहीं हुए हैं या उनमें से अधिकांश शिक्षकों ने परीक्षा ही नही दे पाए हैं, पहले चरण की परीक्षा में 1.87 लाख नियोजित शिक्षक सफल हुए और दूसरे चरण में 66143 नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं।

20 नवंबर को मिला था नियुक्ति पत्र
सक्षमता परीक्षा 1 में पास होने के फलस्वरूप पहले चरण के 1.14 लाख विशिष्ट शिक्षकों को 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र दिया था, इस दिन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया था कि जिन्हें विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र मिला है उन्हें विशिष्ट शिक्षक का वेतनमान कब से मिलेगा यह विभाग के द्वारा जल्द ही तय कर दिया जाएगा, उस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा किया कि यह शिक्षक जिस विद्यालय में कार्यरत हैं उसी विद्यालय में योगदान करेंगे।

1 जनवरी 2025 से विशिष्ट शिक्षक का वेतन
ऐसे में इस संबंध में कैबिनेट से 19 नवंबर को एक बाद निर्णय लेते हुए सरकार ने तय कर दिया कि विशिष्ट शिक्षक के तौर पर नियोजित शिक्षक अपने मूल विद्यालय में ही योगदान करेंगे, इसके बाद आज शनिवार को शिक्षा विभाग की प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने विभाग के निर्देश के संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दी है।

“आगामी 1 जनवरी 2025 से विशिष्ट शिक्षकों को नया वेतनमान मिलना शुरू हो जाएगा, विद्यालय में योगदान की तिथि 1 जनवरी 2025 के बाद होने की स्थिति में योगदान की तिथि से विशिष्ट शिक्षक का वेतन देय होगा।”– पंकज कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक

1 से 7 जनवरी के बीच करना होगा योगदान
प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि उनके जिले में पदस्थापित वैसे स्थानीय निकाय के शिक्षक जो विशिष्ट शिक्षक बने हैं, जिनकी काउंसलिंग पूरी हो चुकी है, उन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से 23 दिसंबर 2024 से औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे जो डिजिटल हस्ताक्षर से निर्गत होगा, विशिष्ट शिक्षकों का पदस्थापन उसी विद्यालय में होगा जहां वह पूर्व से कार्यरत थे। इसके लिए उन्हें 1 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक योगदान करने का समय दिया जाएगा। योगदान देते ही वह स्वतः स्थानीय निकाय से विरमित हो जाएंगे।

‘परीक्षा सफल होने की तिथि से मिले वेतनमान’
इधर शिक्षक नेता अमित विक्रम ने कहा है कि विभाग का जो आदेश है उस पर हमें आपत्ति है, उन लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि सक्षमता सफल होने की तिथि से विशिष्ट शिक्षक का वेतनमान मिलना चाहिए, इसके साथ ही पे प्रोटेक्शन और सेवा निरंतरता का भी लाभ दिया जाना चाहिए, नही तो इस प्रक्रिया के अनुसार विशिष्ट शिक्षक छठे चरण में बहाल हुए शिक्षक बीपीएससी शिक्षक से भी जूनियर हो जाएंगे।

”सक्षमता परीक्षा शिक्षकों की गुणवत्ता जांचने हेतु की गई थी, नई नौकरी के लिए नहीं आयोजित हुई थी, विशिष्ट शिक्षकों को पे प्रोटेक्शन और सेवा निरन्तरता के साथ उनके परीक्षा के सफल होने की तिथि से ही वेतनमान चाहिए और सरकार को यह बातें माननी होगी.”– अमित विक्रम, शिक्षक नेता

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
77 %
5.3kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें