खगड़िया : जिले के महेशखूंट इलाके के लोहिया चौक स्थित पटेल हाईस्कूल के पास से एक 3 साल के बच्चे की लापता होने की खबर मिल रही है इस अजीबोगरीब खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार बच्चा शाम के वक्त घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बच्चा अचानक गायब हो गया। आशंका जताई जा रही है कि किसी स्मैकिए ने अपनी स्मेक की लत को पूरा करने के उद्देश्य से बच्चे का अपहरण किया है। लापता बच्चा रविन्द्र कुमार उर्फ डूग्गू कुमार बताया जा रहा है जो इसी इलाके के मंतोष केशरी का इकलौता पुत्र है, पीड़ित ने सोमवार को रोते बिलखते बिहार दैनिक के पत्रकार को बताया कि उसका पुत्र रविवार की संध्या अपने घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था। इसी बीच अंधेरा छाते ही अंधेरे का फायदा उठाकर किसी ने बच्चे का अपहरण कर लिया, रात अधिक होने पर जब बच्चे के परिजन उसे ढूँढने लगे तो वो नहीं मिला। परिजनों ने अपने सभी सगे-संबंधियों के यहाँ भी खोजबीन कर ली, लेकिन सोमवार की सुबह तक बच्चे का कोई अता पता नहीं मिला।
अपहरण की वारदात के बाद बच्चे का पिता मंतोष केशरी ने महेशखूंट थाना में सोमवार को बच्चे के अपहरण का लिखित आवेदन देकर लापता बच्चे की बरामदगी करने की प्रार्थना की है। इधर बच्चे की माँ सपना देवी व उसके दादा-दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। दुसरी तरफ घटना के बाद महेशखूंट पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि हुलिया के आधार पर बच्चे की खोजबीन की जा रही है। जल्दी हीं बच्चा उनके परिजनों को मिला जाएगा, पुलिस बच्चे की चारो तरफ खोजबीन कर रही है जल्दी ही अपहरणकर्ता पुलिस की गिरफ्त में होंगे।