सुपौल : शिक्षा विभाग से जुड़ा एक और चौंकाने वाला मामला सुपौल जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत तेलवा पंचायत से मिल रही है, जहाँ नशे में धुत एक शिक्षक पहुचे स्कूल, पोषक क्षेत्र के कुछ लोगों ने बनाया वीडियो और सम्बंधित पदाधिकारी को भेज दिया, घटना मध्य विद्यालय सितुहर में पदस्थापित शिक्षक सुधांशु शेखर पाठक से संबंधित है। उनके खिलाफ विद्यालय कार्यकाल में अभद्र आचरण करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
नशे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भी नजर आए
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि वाट्सएप पर प्राप्त एक वीडियो और फोटो में सुधांशु शेखर पाठक विद्यालय परिसर के बाहर नशे की हालत में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह अपशब्द और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भी नजर आए हैं। यह एक आदर्श शिक्षक आचरण के खिलाफ तो ही साथ साथ बिहार सरकार के मध निषेध कानून का घोर उल्लंघन है। साधारणतया शराब पीना तो क्षम्य है किन्तु शिक्षा के मंदिर में इस तरह का कुकृत्य कभी भी माफी के लायक नही है।
वीडियो और फोटो भी मिले
शिक्षक के इस अनैतिक आचरण की पुष्टि के लिए वीडियो क्लिप के साथ फोटो संबंधित पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर प्रखंड को भेजा गया है। इस पत्र में शिक्षा सेवा शर्त एवं स्थानांतरण नियमावली 2020 की सुसंगत धाराओं के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, प्रखंड नियोजन इकाई, सदर प्रखंड से इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर सौंपने को कहा है।