शिक्षा व रोजगार : 70 वी BPSC प्रिलिम्स की सम्पूर्ण परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 16 दिसम्बर से सैकड़ों छात्र पटना के गर्दनीबाग में सत्याग्रह कर रहे हैं, लेकिन इनकी सुधि लेने वाला कोई नही है, दिनाँक 16 दिसम्बर 2024 से सत्यम कुमार नाम के एक छात्र सहित कुल 7 छात्र पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर भूख हड़ताल पर हैं, इनकी माँग है कि, बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वी प्रारम्भिक परीक्षा को केवल बापु सभागार पटना के केन्द्र का ही रद्द न हो, बल्कि सम्पूर्ण बिहार के केंद्रों की परीक्षा रद्द की जाय।
धरनास्थल की कल दिनाँक 24 दिसम्बर की स्थिति यह थी कि, 7 अनसनकारियों में से 6 की हालात बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वही सत्यम कुमार नामक अनसनकारी पिछली 16 तारीख से लगातार भूख हड़ताल पर हैं और उनकी हालत भी काफी नाजुक हो गई है। सम्भवना व्यक्त की जा रही है की अगर उनकी भूख हड़ताल तुड़वाई नही गई तो उनकी जान भी जा सकती है अब सवाल उठता है अगर छात्र के मृत्यु हो जाती है तो उसके मौंत का जिम्मेदार कौन होगा, जिला प्रशासन, सरकार या फिर BPSC?
आज बारहवें दिन सरकार की तरफ से तीन अधिकारियों की एक टीम गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुँचकर छात्रों से बातचीत की, उन्होंने साफ साफ कहा कि, आपलोग अपनी प्रमुख माँगों का एक ज्ञापन बनायें और आप 3 से 5 की संख्या में छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को सक्षम पदाधिकारी से समझौता हेतु मिलने दिया जाएगा। छात्रों की तरफ से कहा गया है की हमारे सक्षम पदाधिकारी सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ही होंगे, उससे नीचे हम किसी पदाधिकारी को ज्ञापन नही सौंपेंगे। इस तरह से 70वी BPSC प्रारम्भिक परीक्षा को पूरी तरह से कैंसिल करने की माँग पर 12 दिनों से डटे छात्रों में उम्मीद की एक किरण सी जगी है। अब कल का इन्तजार आपकी ही तरह मुझे भी है, मुझे भी देखना है कि, ऊंट, किस करबट बैठती है।
आपको बतादें कि, इससे पहले, यह आंदोलन उस वक्त शुरू हुआ था, जब 70 वी BPSC प्रिलिम्स की परीक्षा सिर्फ पटना के बापू सभागार के 12 हजार छात्रों के लिए रद्द कर दिया गया था, आयोग ने अपना पक्ष रखा की दिनाँक 13 दिसम्बर 2024 को आयोजित BPSC प्रिलिम्स की परीक्षा के दौरान पटना के बापू सभागार परीक्षा केन्द्र में कुछ छात्रों के द्वारा परीक्षा का सफल संचालन नही होने दिया गया, बिहार के बाँकी सभी 911 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचाररहित सम्पन्न हुआ, अतः आयोग ने कहा कि, पटना के बापू सभागर केंद्र की परीक्षा रद्द की जाती है, बिहार के अन्य सभी 911 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द नही होगी। इसी को लेकर पटना के गर्दनीबाग में सैकड़ों छात्र, बिहार के तमाम 912 केंद्रों की परीक्षा रद्द करने की माँग को लेकर छात्र सत्याग्रह व भूख हड़ताल पर बैठ गए।